Inkhabar logo
Google News
Adani: डाटा सेंटर बिजनेस में इंट्री करने के लिए अडाणी ग्रुप कर रहा तैयारी, जुटाए 1.44 बिलियन डॉलर

Adani: डाटा सेंटर बिजनेस में इंट्री करने के लिए अडाणी ग्रुप कर रहा तैयारी, जुटाए 1.44 बिलियन डॉलर

नई दिल्‍ली: अडाणी (Adani) ग्रुप भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने के लिए, अदाणी एंटरप्राइजेज और एजकॉनेक्स के बीच एक ज्वाइंट वेंचर अदाणीकॉनेक्स ने रविवार को कहा कि उसने 1.44 अरब डॉलर इकट्ठा करने के लिए देश की सबसे बड़ी सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड फाइनेंसिंग कंपनी बनाई है. अदाणीकॉनेक्स के लिए की गई इस ट्रांजैक्शन ने निर्माण वित्तपोषण पूल को 1.65 बिलियन डॉलर तक बढ़ा दिया है. इससे पहले जून के महीने में पिछले साल 213 मिलियन डॉलर की पहली निर्माण व्यवस्था बनाई गई थी.

अडाणी ग्रुप जुटा रहा 1.44 बिलियन डॉलर

अदाणी (Adani) एंटरप्राइजेज और एजकॉनेक्स के ज्वाइंट वेंचर अदाणीकॉनेक्स के सीईओ जयकुमार जनकराज ने कहा, ‘हमारा यह सफल अभ्यास टिकाऊ और मजबूत डिजिटल बुनियादी ढांचे की स्थापना की चुनौतियों का सामना करने, मानदंडों को आगे बढ़ाने और नए उद्योग मानक स्थापित करने के लिए दोनों पक्षों के सामूहिक संकल्प का एक प्रमाण है.’ इस वेंचर के तहत तैयार होने वाली डेटा सेंटर सुविधाएं परिचालन दक्षता को अनुकूलित करते हुए इकोलॉजी फुटप्रिंट को कम करने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों का प्रयोग करेंगी.

पर्यावरणीय मैनेजमेंट में डाटा सेंटर सक्षम

अडाणी (Adani) ग्रुप के इस नए वित्तपोषण का शुरुआती संकल्प 875 मिलियन डॉलर है, जोकि अब इसको 1.44 बिलियन डॉलर तक बढ़ाया जा रहा है. जनकराज ने बताया कि, ‘निर्माण वित्तपोषण अदाणीकॉनेक्स पूंजी प्रबंधन योजना का एक प्रमुख तत्व है, जो हमें टिकाऊ और पर्यावरणीय मैनेजमेंट में मजबूती से डेटा सेंटर समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाता है.’

अडाणीकॉनेक्स में बिदेशी केंपनियों ने किया है निवेश

कंपनी के मुताबिक “डेटा सेंटर सुविधा की एक मुख्य विशेषता परियोजनाओं की रणनीति के अनुरूप सिंडिकेटेड गारंटी-समर्थित आश्वासन कार्यक्रम है, जो अपनी तरह का अनोखा है. अडाणी (Adani) ग्रुप ने बताया कि आठ अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं- आईएनजी बैंक एन.वी., इंटेसा सेन पोलो, केएफडब्ल्यू आईपीईएक्स, एमयूएफजी बैंक लिमिटेड, नेटिक्स, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, सोसाइटी जनरल और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन के साथ समझौते किए हैं.’

निजी डेटा सेंटर ऑपरेटरों में से एक है अदाणीकॉनेक्स

अडाणी (Adani) ग्रुप के वेंचर अदाणीकॉनेक्स का लक्ष्य सबसे बड़े निजी डेटा सेंटर ऑपरेटरों में से एक, अदाणी ग्रुप और एज कॉनेक्स की क्षमता का फायदा उठाकर 1 गीगावाट डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म का निर्माण करना है, जो पर्यावरण के लिए फायदेमंद हो.

ये भी पढ़ें- गौतम अडाणी फिर से बने भारत के सबसे अमीर कारोबारी, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे, जानें नेटवर्थ

Tags

Adaniadani enterprisesAdaniConneXdata centersData centreEdgeConneXGautam AdaniinkhabarJugeshinder Singhअडाणी ग्रुपअदाणी एंटरप्राइजेजएजकॉनेक्सडेटा सेंटर
विज्ञापन