नई दिल्ली. 7th Pay Commission: त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है और इसी के साथ नवरात्रि की भी शुरुआत हो गई है, त्यौहार के मौसम में सभी को बोनस का इंतज़ार होता है, ऐसे में केंद्र सरकार ने तो अपने कर्मचारियों के लिए तोहफे का ऐलान कर दिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया है. बुधवार को केंद्र की मोदी ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है, सरकार ने पूरे चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. सरकार का ये फैसला 1 जुलाई 2022 से लागू होगा और इससे 50 से 65 लाख पेंशनभोगियों को भी फायदा पहुंचेगा.
केंद्र सरकार के इस फैसले से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था और अब 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा, यानी अगर किसी कर्मचारी की मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो उसका कुल महंगाई भत्ता 6,840 रुपये होगा, मतलब महीने के हिसाब से उसे 720 रुपये का फायदा होगा. वहीं, अगर किसी की मैक्सिमम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है तो उसे 21,622 रुपये महंगाई भत्ता दिया जाएगा, यानी महीने के हिसाब से 2260 रुपये की बढ़ोतरी हुई, वहीं अगर सालाना हिसाब लगाएं तो 27,120 रुपये महंगाई भत्ता दिया जाएगा.
गौरतलब है, ये एक साल में दूसरी बार महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है, इससे पहले इस साल जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा पहले ही किया गया था, दरअसल, सरकार की तरफ से साल भर में दो बार महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है. बता दें, केंद्र सरकार के इस फैसले से सरकार के 55 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा.
PFI पर लगा 5 साल का बैन, NIA छापेमारी के बाद गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
PFI Ban: पीएफआई बैन पर लालू प्रसाद यादव ने दिया झटका, कहा- पहले आरएसएस को बैन कीजिए
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…