Medicine: पेनकिलर-एंटीबायोटिक समेत 70 जरूरी दवाओं के दाम घटे, अब सस्ता होगा इलाज

Medicine: सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट के करीब दो सप्ताह बाद आम लोगों को बड़ी राहत दी है। पेनकिलर और एंटीबायोटिक्स समेत 70 जरूरी दवाओं के दाम कम करने का फैसला लिया गया है। इससे कई बीमारियों का इलाज सस्ता होगा।

NPPA की हालिया बैठक में हुआ फैसला

नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) की हालिया बैठक में दवाओं के दाम कम करने का निर्णय लिया गया। सरकार ने इस फैसले को आधिकारिक रूप से अधिसूचित कर दिया है। एनपीपीए देश में बिकने वाली जरूरी दवाओं के दाम को नियंत्रित करती है। इस बैठक में 70 दवाओं और 4 विशेष दवाओं के दाम कम करने का निर्णय लिया गया।

सस्ती होने जा रही हैं ये दवाएं

इस निर्णय में दर्द निवारण की दवाएं (पेनकिलर), एंटीबायोटिक्स, बुखार, इन्फेक्शन, डायरिया, मांसपेशियों के दर्द, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हार्ट संबंधी बीमारियों की दवाएं शामिल हैं। इनके अलावा एनपीपीए ने 4 विशेष फॉर्मूलेशन वाली दवाओं के दाम भी घटा दिए हैं।

पिछले महीने भी कम हुए थे दाम

जून महीने में भी सरकार ने कई जरूरी दवाओं के दाम कम किए थे। एनपीपीए ने जून में अपनी 124वीं बैठक में 54 आम इस्तेमाल की दवाओं और 8 विशेष दवाओं के दाम कम किए थे। एंटीबायोटिक, मल्टी विटामिन, डायबिटीज और हार्ट संबंधी दवाओं के दाम भी कम हुए थे। इसके अलावा कैंसर जैसी बीमारियों की दवाएं भी सस्ती की गई थीं।

करोड़ों आम लोगों को होगा सीधा फायदा

दवाओं के दाम कम करने से देश में करोड़ों लोगों को सीधा फायदा होगा। पेनकिलर और एंटीबायोटिक्स जैसी दवाएं खरीदने वाले आम लोगों के लिए यह निर्णय बेहद लाभकारी होगा। सरकार का यह फैसला बजट के लगभग दो सप्ताह बाद आया है, जिससे लोगों की उम्मीदें पूरी हो रही हैं कि दवाओं के दाम फिफायती बनाए जाएँ।

इस तरह, सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है जिससे आम लोगों के इलाज के खर्च में कमी आएगी और स्वास्थ्य सेवाएं अधिक सुलभ होंगी।

 

ये भी पढ़ें: Income Tax Refund Status: नहीं आया अभी तक टैक्स रिफंड, PAN की मदद से दो मिनट में चेक करें

Tags

Essential Drugshindi newsinkhabarmedicineMedicine PriceNPPA Medicine Price Control
विज्ञापन