नई दिल्ली: मेटल एवं माइनिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता के कई नए शेयर भारतीय बाजार में आने वाले हैं. वेदांता ग्रुप अपने कारोबार को अलग करने की योजना पर काम कर रहा है, जिसके लागू होने के बाद पांच नए शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगे. वेदांता के 5 नए शेयर शेयर बाजार में आएंगे. वेदांता लिमिटेड ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों को एक एक्सचेंज फाइलिंग में समूह की डिमर्जर योजना के बारे में जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि उसके 75 % सुरक्षित ऋणदाताओं ने प्रस्तावित डिमर्जर योजना को हरी झंडी दे दी है. सुरक्षित ऋणदाताओं से हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी अब अपनी योजना को मंजूरी के लिए स्टॉक एक्सचेंजों को भेज सकती है, जिसके बाद योजना को NCLT को भेजा जाएगा।
मेटल एवं माइनिंग और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली वेदांता लिमिटेड इसे 6 स्वतंत्र कंपनियों में बदलने की योजना बना रही है. योजना के मुताबिक, डीमर्जर लागू होने के बाद जो कंपनियां अस्तित्व में आएंगी।
1. वेदांता एल्युमीनियम
2. वेदांता ऑयल एंड गैस
3. वेदांता पावर, वेदांता स्टील
4. वेदांता बेस मेटल्स और वेदांता लिमिटेड
5. फेरस मटेरियल्स
इन सभी के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगे.कंपनी की योजना के मुताबिक, डीमर्जर के बाद सूचीबद्ध होने वाले 5 नए शेयरों के लिए कंपनी मौजूदा निवेशकों को शेयर आवंटित करेगी. योजना के मुताबिक, निवेशकों को वेदांता लिमिटेड के हर मौजूदा शेयर के बदले समूह की पांच नई प्रस्तावित कंपनियों में से एक-एक शेयर मिलेगा. वेदांता लिमिटेड में भी उनकी हिस्सेदारी बरकरार रहेगी।
वेदांता के शेयरों ने इस साल अब तक बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है और मल्टीबैगर बनने की दहलीज पर हैं. मंगलवार को वेदांता के शेयर 0.35 % की मामूली गिरावट के साथ 447.40 रुपये पर बंद हुए. इस साल अब तक कंपनी के शेयरों की कीमत करीब 75 % बढ़ चुकी है. पिछले 5 साल में कंपनी का रिटर्न करीब 215 % रहा है.
Also read…
Ananya-Hardik Affairs: तलाक की वजह आई सामने, हार्दिक पंड्या और अनन्या पांडे का चल रहा है अफेयर!
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…