• होम
  • व्यापार
  • 1300 नए रेलवे स्टेशन, 200 नमो भारत, केंद्रीय मंत्री ने बताया बजट में रेलवे को क्या मिला?

1300 नए रेलवे स्टेशन, 200 नमो भारत, केंद्रीय मंत्री ने बताया बजट में रेलवे को क्या मिला?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार (1 फरवरी 2025) को पेश किए गए बजट में मध्यम वर्ग को राहत दी गई है. बजट के तुरंत बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की सुरक्षा और विकास को लेकर अहम घोषणा की. उन्होंने रेलवे को आधुनिक बनाने और डिजिटल सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठाने की बात कही. आइए आगे जानते हैं बजट में रेलवे को क्या-क्या मिला?

inkhbar News
  • February 2, 2025 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार (1 फरवरी 2025) को पेश किए गए बजट में मध्यम वर्ग को राहत दी गई है. बजट के तुरंत बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की सुरक्षा और विकास को लेकर अहम घोषणा की. उन्होंने रेलवे को आधुनिक बनाने और डिजिटल सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठाने की बात कही. आइए आगे जानते हैं बजट में रेलवे को क्या-क्या मिला?

रोजगार पर अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 साल से रोजगार पर बड़ा फोकस रहा है. इसका रिजल्ट भी बहुत अच्छा है. अगर आप EPFO ​​का रजिस्ट्रेशन देखेंगे तो पाएंगे कि आज हर महीने करीब 10 से 12 लाख औपचारिक रोजगार सृजित हो रहे हैं. इसके अलावा, कई अनौपचारिक और स्वरोजगार संसाधन उभरे हैं. ऐसी कई योजनाएं हैं जिनमें स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार का सृजन किया गया है.

इन चीजों को मिलेगा बढ़ावा

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आने वाले समय में रोजगार दोगुना हो जाएगा और मैन्युफैक्चरिंग भी दोगुनी हो जाएगी. 100 नई अमृत भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी, 50 नमो भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी, 200 नई वंदे भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी.1000 नए फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जाएंगे. इस बार रेलवे एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा और वह होगी 1.6 अरब टन माल ढोने की। अगले साल तक 3 लाख करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य हासिल कर लेंगे. बजट से इन सभी चीजों को बढ़ावा मिलेगा.

पीएम मोदी साफ कहते हैं…

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था 324 लाख करोड़ रुपये की है, जिसमें 30 फीसदी निवेश है. यानी करीब-करीब 90 लाख करोड़ रुपये, सरकार का निवेश 15 लाख करोड़ रुपये. बाकी सब निजी है. इसके लिए आज बजट में कई सुधार हुए हैं. इन सुधारों से ऐसा माहौल बनेगा जिससे रोजगार और निवेश बढ़ेगा.अगर आप किसी विशेषज्ञ से बात करेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह बजट सभी को ध्यान में रखते हुए और सभी को शामिल करते हुए बनाया गया है. विपक्ष के पास करने या कहने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वह आलोचना कर रहा है.’ पीएम मोदी साफ कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास.

Also read…

अब किसकी मौत! लॉरेंस बिश्नोई ने फिर रखा मौन व्रत, सुरक्षा एजेंसियों के खड़े हुए कान