Team Lease Report on Salary Hike in 2019: टीम लीज ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कॉरपोरेट सेक्टर में इस साल औसतन वेतन वृद्धि 10.95 रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट के भारत के टॉप नौ शहरों में से छह शहरों में दोहरे अंकों में वेतन वृद्धि प्रतिशत के बीच होगी. बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा, बीपीओ / आईटी सेवाएं, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, शैक्षिक सेवाएं, फार्मा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में 13 प्रतिशत से अधिक वेतन वृद्धि मिलने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: भारतीय में नौकरी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. मंगलवार को जारी की गई टीम लीज की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल भारत के टॉप नौ शहरों में से छह शहरों में दोहरे अंकों में वेतन वृद्धि प्रतिशत के बीच होगी. रिपोर्ट में सर्वेक्षण के लिए नौ शहरों में 17 उद्योग क्षेत्रों में दो लाख वेतन रिकॉर्ड देखे गए. रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा वृद्धि दिल्ली में फास्ट-मूविंग कंज्यूमर ड्यूरेबल्स FMCD सेक्टर में 11 फीसद और बेंगलुरु में टेक स्टार्ट अप सेक्टर में 10.8 फीसद वृद्धि का अनुमान है.
इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा), बीपीओ / आईटी सेवाएं, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, शैक्षिक सेवाएं, फार्मा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी. इन क्षेत्रों में 13 प्रतिशत से अधिक वेतन वृद्धि मिलने की उम्मीद है. इनके अलावा जिन दूसरे सेक्टर में बड़े पैमाने पर वृद्धि होगी उनमें ऑटोमोबाइल डिज़ाइन इंजीनियर, कंस्ट्रक्शन के चीफ प्लानिंग ऑफिसर, एनर्जी इंजीनियर इंजीनियर शामिल हैं. इस सर्वेक्षण में शामिल सभी नौ भारतीय शहरों में से बेंगलुरु और चेन्नई एकमात्र ऐसे शहर थे, जिन्होंने औसत वेतन में सब 10 % की वृद्धि का अनुमान लगाया है.
टेक स्टार्ट-अप, ई-कॉमर्स, कंस्ट्रक्शन, बीएफएसआई, रियल एस्टेट, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) क्षेत्रों में सबसे ज्यादा वेज गैप देखा गया है. इन क्षेत्रों में साल 2019 में 10.95 प्रतिशत वेतन वृद्धि मिलने की उम्मीद है जो कि 2018 में हुई 11.46 प्रतिशत से कम है. वहीं कृषि, एग्रोकेमिकल्स, ऑटोमोबाइल्स, कंस्ट्रक्शन, हॉस्पिटैलिटी, इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग, मीडिया, एनर्जी, रिटेल और टेलीकॉम कारोबार क्षेत्रों में कंपनियां कम वृद्धि करेंगे. इन क्षेत्रों में वेतन वृद्धि 13% से कम रहेगी. मुंबई में ई-कॉमर्स, तकनीकी स्टार्टअप के सीटीओ में अधिकतम 17 प्रतिशत की वेतन वृद्धि देखने को मिल सकती है.