PPF NSC KVP Interest Rate 2019: एक जुलाई से पीपीएफ, आरडी, एफडी समेत इन बचत योजनाओं की ब्याज दर हुई कम

PPF NSC KVP RD FD Interest Rate 2019: एक जुलाई 2019 से पीपीएफ, आरडी, एफडी, किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत योजना, मासिक आय योजना समेत कई छोटी बचत योजनाओं और अकाउंट पर ब्याज दर में कटौती की गई है. जुलाई से सितंबर 2019 की तिमाही में कई स्मॉल सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट रेट में 10 बेसिस पॉइंट यानी 10 प्रतिशत की कमी की गई है.

Advertisement
PPF NSC KVP Interest Rate 2019: एक जुलाई से पीपीएफ, आरडी, एफडी समेत इन बचत योजनाओं की ब्याज दर हुई कम

Aanchal Pandey

  • July 1, 2019 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. एक जुलाई 2019 से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बदलाव हुआ है. केंद्र सरकार के नए नियमों के मुताबिक लोक भविष्य निधि (Public Provident Fund) पीपीएफ (PPF) अकाउंट, राष्ट्रीय बचत पत्र (National Savings Certificate) एनएससी (NSC), किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra), केवीपी (KVP), मासिक बचत योजना (Monthly Income Scheme) समेत आरडी (RD) और एफडी (FD) अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट को कम किया है. एक जुलाई से इन योजनाओं और अकाउंट पर ब्याज दर को 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 प्रतिशत कम कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य बचत अकाउंट और डिपॉजिट पर ब्याज दर यथावत 4 प्रतिशत ही रखी गई है, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये दरें जुलाई 2019 से सितंबर 2019 तक लागू रहेंगी. साल के आखिरी तिमाही के लिए ब्याज दर में फिर से बदलाव हो सकता है.

जुलाई-सितंबर 2019 तिमाही में इन बचत योजनाओं और अकाउंट की ब्याज दरों में हुआ बदलाव-

– 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट, आरडी (5 Years Recurring Deposit RD Account) पर पहले ब्याज दर 7.30 प्रतिशत थी, जिसे अब घटाकर 7.20 प्रतिशत कर दिया गया है.

– मासिक आय योजना (Monthly Income Scheme) पर पहले ब्याज दर 7.70 प्रतिशत थी, जिसे अब 10 बेसिस पॉइंट घटाकर 7.60 प्रतिशत कर दिया गया है.

– वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme SCSS) पर पहले ब्याज दर 8.70 प्रतिशत थी, जिसे इस तिमाही में घटाकर 8.60 प्रतिशत कर दिया गया है.

– 15 साल के लोक भविष्य निधि अकाउंट (15 Year Public Provident Fund PPF) पर पहले ब्याज दर 8 प्रतिशत थी, जिसे अब 0.10 फीसदी घटाकर 7.90 प्रतिशत कर दिया गया है.

– किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra KVP) फर पिछली तिमाही में ब्याज दर 7.70 प्रतिशत थी जिसे अब घटाकर 7.60 प्रतिशत किया गया है.

– राष्ट्रीय बचत पत्र (National Saving Certificatw NSC) पर ब्याज दर पहले 8 प्रतिशत थी, जिसे इस तिमाही में घटाकर 7.90 प्रतिशत कर दिया गया है.

– सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में भी ब्याज दर में 10 बेसिस पॉइंट की कमी की गई है. जिसे 8.50 से 8.40 प्रतिशत कर दिया गया है.

– 1 से 3 साल तक के सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account) पर पहले ब्याज दर 7 प्रतिशत थी, जिसे अब घटाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया है.

– 5 साल के सावधि जमा खाता (5 Year Fixed Deposit Account) पर पिछली तिमाही में ब्याज दर 7.80 प्रतिशत थी जो कि अब घटकर 7.70 प्रतिशत हो गई है. 

Finance Committee Report on Black money in Lok Sabha: विदेशी बैंकों में जमा है भारतीयों का 216-490 अरब डॉलर काला धन, लोकसभा में पेश हुई रिपोर्ट से खुलासा

LIC New Endowment Plan Table No 814: एलआईसी न्यू एंडोमेंट पॉलिसी, मैच्योरिटी की मियाद खुद तय करें

Tags

Advertisement