Budget 2022: नई दिल्ली, Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2022-2023 के लिए बजट पेश कर दिया है. पूरा देश एक ओर जहाँ कोरोना महामारी का संकट झेल रहा है ऐसे में सभी की निगाहें बजट पर गड़ी हुई हैं. देश की जनता जानना चाहती है कि इस बार उनके लिए बजट में […]
नई दिल्ली, Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2022-2023 के लिए बजट पेश कर दिया है. पूरा देश एक ओर जहाँ कोरोना महामारी का संकट झेल रहा है ऐसे में सभी की निगाहें बजट पर गड़ी हुई हैं. देश की जनता जानना चाहती है कि इस बार उनके लिए बजट में क्या खास होगा. निर्मला सीतारमण को अपना चौथा बजट पेश किया, बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि इस बजट में विकास को प्रोत्साहित किया जाएगा. आईए जानते हैं बजट की बड़ी बातें..
निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया के तहत 5 सालों में किसानों और युवाओं को 60 नौकरियां दी जाएंगी.इसके अलावा सरकार के पास 30 लाख नौकरियां सृजन करने की अतिरिक्त क्षमता भी है.
इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वर्चुअल करेंसी को बजट 2022 में मान्यता दे दी गई है. वर्चुअल करेंसी पर 1% टीडीएस लगाया जाएगा.
बजट 2022 के तहत सबसे बड़ा ऐलान क्रिप्टो करेंसी पर किया गया है. वहीं इससे होने वाली आय पर अब 30% टैक्स लगाया जाएगा.
यूनियन बजट के तहत LTCG पर बड़ा ऐलान किया गया है, LTCG पर 15% से ज्यादा टैक्स नहीं लगाया जाएगा.
NPS में अब सरकारी सहयोग 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है.
किसानों के लिए वर्ष 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया जाएगा.
एमएसपी पर की जाएगी रिकॉर्ड खरीदी.
ऑर्गेनिक खेती पर ज़ोर दिया जाएगा.
खेती में मदद करेगा ड्रोन.
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हुआ. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज़ एक अच्छी पहल के रूप में उभर कर आई. इसे देखते हुए अब डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी.