Advertisement

1 अगस्त से चेक के नियमों में बड़ा बदलाव, पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन नियम लागू

पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन नई दिल्ली : बैंक ऑफ बड़ौदा चेक के नियमों में बदलाव कर रहा है. बैंक 1 अगस्त से पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन नियम लागू करने वाला है. चेक से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए बैंक ये नियम लागू करने वाला है। बैंक ने सूचना जारी किया बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों […]

Advertisement
1 अगस्त से चेक के नियमों में बड़ा बदलाव, पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन नियम लागू
  • July 6, 2022 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन

नई दिल्ली : बैंक ऑफ बड़ौदा चेक के नियमों में बदलाव कर रहा है. बैंक 1 अगस्त से पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन नियम लागू करने वाला है. चेक से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए बैंक ये नियम लागू करने वाला है।

बैंक ने सूचना जारी किया

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों के लिए एक अहम सूचना जारी कर रहा है. बैंक ने चेक के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को अब 5 लाख रुपये से अधिक के चेक की अहम जानकरियों को वेरिफाई करने से पहले बैंक को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भी बताना होगा. इसके बाद ही पांच लाख रुपये से अधिक का कोई चेक क्लीयर होगा.

पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन नियम लागू हो रहा

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों किसी व्यक्ति के नाम पर चेक जारी करने से पहले उस चेक के बारे में अहम जानकारियां बैंक को उपलब्ध करानी होगी. इससे बैंक बिना किसी वेरिफिकेशन कॉल के इतनी बड़ी रकम के चेक का भुगतान आसानी करेगी.

बैंक सर्कुलर के अनुसार 1 अगस्त 2022 से पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन नियम लागू हो रहा है. इसके तहत पांच लाख रुपये से ज्यादा चेक के लिए नए नियम को जरुरी बनाने की बात बताई है.

चेक को फ्रॉड होने से बचाए

अगर कोई ग्राहक चेक डिटेल्स की जाँच नहीं करता है, तो बैंक के द्वारा उस चेक का भुगतान नहीं होगा. बैंक के आधिकारिक ट्विटर के अनुसार, आपके बैंक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन सिस्टम के माध्यम से हम आपके चेक को फ्रॉड होने से बचाने के लिए हैं. पांच लाख रुपये हो या उससे अधिक के चेक को जारी करने से पहले हम कंफर्म करेंगे।

बैंक को जानकारी दे

चेक नंबर
चेक की तारीख
राशि
प्राप्तकर्ता का नाम
अकाउंट नंबर
ट्रांजेक्शन कोड

क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम

पॉजिटिव पे सिस्टम में तय रकम से अधिक पैसे वाले चेक की जानकारी बैंक को पहले देनी होगी. बैंक भुगतान से पहले दी जानकारी और चेक के डिटेल्स को मैच करता है.यह ऑटोमेटेड फ्रॉड डिटेक्शन टूल है.

इस नियम को लागू इसलिए किया जा रहा है, ताकी चेक का गलत इस्तेमाल न हो सके. पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक जारी करने वाले SMS, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या मोबाइल बैंकिंग के जरिए बैंक को सूचित करना होगा।

यह भी पढ़ें :

भोजपुरी : रितेश पांडे का नया ‘सावन स्पेशल’ सॉन्ग रिलीज़, आपने देखा क्या?

Birth anniversary of Shyama Prasad Mukharjee : श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण स्वर दियाः योगी

 

Advertisement