Uttar Pradesh: कानपुर में IT छापे में इत्र कारोबारी के यहां मिली नगदी की ढेर, मंगानी पड़ी काउंटिंग मशीन

Uttar pradesh: कानपुर kanpur कन्नौज जिले में आयकर विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर आयकर छापे में टीम को इतना पैसा मिला कि नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी है। ये कार्रवाई इत्र कारोबारी के निवास आनंदपुरी में की गई है। इस दौरान उनके घर के बाहर […]

Advertisement
Uttar Pradesh: कानपुर में IT छापे में इत्र कारोबारी के यहां मिली नगदी की ढेर, मंगानी पड़ी काउंटिंग मशीन

Aanchal Pandey

  • December 24, 2021 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Uttar pradesh:

कानपुर kanpur कन्नौज जिले में आयकर विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर आयकर छापे में टीम को इतना पैसा मिला कि नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी है। ये कार्रवाई इत्र कारोबारी के निवास आनंदपुरी में की गई है। इस दौरान उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

सपा प्रमुख अखिलेश के करीबी

बताया जा रहा है छापे में कारोबारी के घर से करीब 150 करोड़ की रकम बरामद हुई है। सूत्रों के अनुसार GST में हेराफेरी और इनकम टैक्स की चोरी के अलावा, व्यापारी के पास शेल कंपनियां बनाकर मोटी-रकम इधर-उधर करने के भी दस्तावेज मिले हैं। कारोबारी पीयूष जैन की सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी बताया जाता है। दरअसल कारोबारी का परिवार 7 से 8 साल पहले ही आनंदपुरी कॉलोना में रहने आया था। यहां वे इत्र बनाने वाली एक लॉबी से जुड़े जो अखिलेश यादव को समर्थन करती है।

कई कंपनियों के मालिक

अधिकारियों के मुताबिक, पीयूष जैन करीब 40 कंपनियों के मालिक हैं। वह मुख्य रूप से कन्नौज में इत्र व्यवसाय करते हैं। जबकि उनकी कंपनी का एक बड़ा शोरूम मुंबई में है।  यहां से उनका बना इत्र पूरे देश और विदेशों में बेचा जाता है।

यह भी पढ़ें :

Nalini Sriharan : राजीव गांधी की हत्या मामले में बन्द नलिनी श्रीहरन को मिली 1 महीने की परोल

Arogya Ayush Fair From Today : अयोध्या में आरोग्य आयुष मेला आज से, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

 

Tags

Advertisement