Meerut : मेरठ PM Modi, पीएम मोदी 700 करोड़ रूपए की मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी ( Dhiyanchand Sports University ) के शिलान्यास ( Innugration ) करने के लिए मेरठ ( Meerut ) पहुंच चुके हैं, उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) भी मोजूद थे, सबसे पहले उन्होंने औघड़नाथ मंदिर में पूजा […]
PM Modi, पीएम मोदी 700 करोड़ रूपए की मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी ( Dhiyanchand Sports University ) के शिलान्यास ( Innugration ) करने के लिए मेरठ ( Meerut ) पहुंच चुके हैं, उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) भी मोजूद थे, सबसे पहले उन्होंने औघड़नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) 1857 के शहीद क्रांतिकारियों को नमन कर श्रद्धांजलि देने शहीद स्मारक “मड़क” पहुंच गए हैं। कहा उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ भी मोजूद हैं इसके बाद उन्होंने शहीद स्मारक में शहीदों की याद में बने संग्रहालय को भी देखा।
इसके बाद उन्होंने सरधना के सलवा इलाके में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का खेल प्रमियों के सामने शिलान्यास कर लोगों के बीच खेल का राजनैतिक कार्ड खेला। ये पहला मौका है जब मेरठ ही नही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोई खेल प्रेमियों के लिए खेल यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है।
पीएम मोदी ने मेरठ की खेल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के दौरान खुद भी मशीनों पर हाथ आजमाएं। उन्होंने जिम की मशीनों से कसरत कर खेल प्रेमियों को अपनी ओर ध्यान खींचने का काम किया.
ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी ग्राउंड, लॉन टेनिस कोर्ट, व्यायामशाला हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्विमिंग पूल, बहुउद्देशीय सहित आधुनिक और अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचे से लैस होगा। हॉल और एक साइकिल वेलोड्रोम। साथ -साथ इसमें निशानेबाजी, स्क्वैश, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग की सुविधाएं भी होंगी, जिसमें 540 महिलाओं और इतने ही पुरुषों सहित 1,080 खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की क्षमता होगी।