• होम
  • ब्रेकिंग न्यूज़
  • कटक में बड़ा रेल हादसा: कामाख्या एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं, कई यात्री घायल

कटक में बड़ा रेल हादसा: कामाख्या एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं, कई यात्री घायल

ओडिशा के कटक में कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) की 11 बोगियां पटरी से उतरने की खबर है। कटक से मंगोली स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन की B9 से B14 तक की बोगियां पटरी से उतर गईं।

inkhbar News
  • March 30, 2025 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

कटक: ओडिशा के कटक में कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) की 11 बोगियां पटरी से उतरने की खबर है। कटक से मंगोली स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन की B9 से B14 तक की बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, और कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायल लोगो को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।

रेलवे अधिकारियों ने तुरंत राहत अभियान शुरू किया और खुर्दा रोड के DRM और पूर्व तट रेलवे (East Coast Railway) के प्रबंधक घटनास्थल पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है, जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस तैनात की गई हैं।

रेलवे सीपीआरओ का बयान

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा, “हमें सूचना मिली है कि 11 एसी कोच पटरी से उतर गए हैं। राहत ट्रेन और आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे जा चुके हैं। अब तक किसी की गंभीर चोट की सूचना नहीं है, सभी यात्री सुरक्षित हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम/ईसीओआर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिकता प्रतीक्षारत ट्रेनों को डायवर्ट करना और ट्रैक बहाली का काम शुरू करना है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

यात्रियों और उनके परिजनों के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

भुवनेश्वर हेल्पलाइन – 8455885999
कटक हेल्पलाइन – 7205149591
भद्रक हेल्पलाइन – 9437443469

रेलवे की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं, और जल्द ही स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें:

कपल उठा रहा था स्विमिंग पूल का मजा, तभी लगा भूकंप का झटका, वायरल वीडियो