Advertisement

श्रीनगर के हरवान में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

Jammu & kashmir Terrorist attack : श्रीनगर Shrinagar Jammu & Kashmir harwan terrorist Attack जम्मू कश्मीर के हरवान ( Harwan) में आज तड़के आतंकियों से मुठभेड़ हो गई जिसके चलते सुरक्षा कार्यवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया है। पिछले कुछ दिनो से आतंकी मुठभेड़ लगातार हो रहे हैं इस से भारत की सुरक्षा […]

Advertisement
श्रीनगर के हरवान में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
  • December 19, 2021 7:28 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Jammu & kashmir Terrorist attack : श्रीनगर Shrinagar

Jammu & Kashmir harwan terrorist Attack जम्मू कश्मीर के हरवान ( Harwan) में आज तड़के आतंकियों से मुठभेड़ हो गई जिसके चलते सुरक्षा कार्यवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया है। पिछले कुछ दिनो से आतंकी मुठभेड़ लगातार हो रहे हैं इस से भारत की सुरक्षा बल भी पूरी तरह मुस्तैद है। याद रहे भारत के 5 राज्य में चुनाव होने जा रहे हैं ।

जम्मू कश्मीर जोन ने ट्वीट करके दी जानकारी

श्रीनगर के हरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी मारा गया है. कश्मीर जोन पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.हालांकि अभी यह पहचान नहीं हो पाई है की आतंकी किस संगठन से जुड़ा था. अज्ञात आतंकी मारे जाने की पुष्टि की है. सुरक्षाबलों ने एक इनपुट के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया था.

मुठभेड़ की शुरुआत आज तड़के हुई और कुछ ही देर के बाद सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया. सुरक्षा बल मारे गए आतंकी की पहचान करने में लगे हैं और साथ ही इलाके में सतर्कता बरती जा रही है.

यह भी पढ़ें:

16 Students Corona Infected in a School in Navi Mumbai कतर से लौटे थे एक छात्र के पिता

Alleged sacrilege attempt at Golden Temple, suspect killed: गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश पर गोल्डन टेंपल में युवक को पीट-पीटकर मार डाला

Tags

Advertisement