पाकिस्तान हुर्रियत से मिलने पर अड़ा, रद्द कर सकता है बातचीत

भारत की पाकिस्‍तान से NSA स्‍तरीय बातचीत रद्द करने पर पाकिस्तान ने विचार करना शुरू कर दिया है. उधर सूत्रों के अनुसार, अगर हुर्रियत प्रतिनिधि दिल्‍ली आए तो वह हिरासत में लिए जा सकते हैं. वहीं, हुर्रियत प्रतिनिधियों से मिलने के मसले पर पाकिस्तान का कहना है कि भारत शर्तों की आड़ में बातचीत से भाग रहा है. आपको बता दें कि NSA बातचीत से पहले फिलहाल हाई लेवल की मीटिंग चल रही है.

Advertisement
पाकिस्तान हुर्रियत से मिलने पर अड़ा, रद्द कर सकता है बातचीत

Admin

  • August 21, 2015 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. भारत की पाकिस्‍तान से NSA स्‍तरीय बातचीत रद्द करने पर पाकिस्तान ने विचार करना शुरू कर दिया है. उधर सूत्रों के अनुसार, अगर हुर्रियत प्रतिनिधि दिल्‍ली आए तो वह हिरासत में लिए जा सकते हैं. वहीं, हुर्रियत प्रतिनिधियों से मिलने के मसले पर पाकिस्तान का कहना है कि भारत शर्तों की आड़ में बातचीत से भाग रहा है. आपको बता दें कि NSA बातचीत से पहले फिलहाल हाई लेवल की मीटिंग चल रही है.
 
पाक सरकार के सूत्रों ने बताया कि बातचीत के लिए उनकी सरकार भारत की कोई शर्त नहीं मानेगी. सूत्रों के मुताबिक, पाक सरकार की हुर्रियत से बातचीत तय है और भारत इसे रोक नहीं सकता. हालांकि पाकिस्तान ने इस बैठक के समय में बदलाव किया है. सूत्रों के मुताबिक सरताज अज़ीज़ पहले इतवार को अलगाववादियों से मिलने वाले थे, लेकिन अब ये बैठक सोमवार को शाम चार बजे हो सकती है.

Tags

Advertisement