नई दिल्ली. पीएम मोदी यूएई के दौरे पर हैं और इस दौरान यूएई से भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम की संपत्ति को लेकर भी बात होने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं. भारत सरकार UAE में दाऊद की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है.
आपको बता दें कि पीएम मोदी दो दिन यूएई दौरे पर हैं और खबर ये आ रही है इस दौरान दोनों देशों के बीच होने वाली बातचीत में दाऊद का मुद्दा भी उठेगा. सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार दुबई में दाऊद की बेनामी और रजिस्टर्ड संपत्ति जब्त करने की मांग करेगी. यूएई में मौजूद कंपनियों और होटलों में दाऊद की हिस्सेदारी की लिस्ट भी सौंपी जाएगी. बताया जाएगा कि दाऊद का भाई अनीस दुबई में अपने रिश्तेदारों की मदद से कंपनी चलाता है.सरकार यूएई को दाऊद के बारे में नई जानकारी भी देगी
ईडी दाऊद की यूएई में संपत्ति जब्त करने को लेकर एक महीने पहले ही यूएई सरकार के सामने अपील कर चुकी है. दाऊद का स्रामाज्य यूएई और पाकिस्तान समेत कई देशों में फैला हुआ है. दाऊद इब्राहिम मुंबई में 1993 बम ब्लास्ट का गुनहगार है. दाऊद पच्चीस साल पहले भारत से दुबई भाग गया था और फिर वहां से वो पाकिस्तान चला गया.