AAP विधायक का पीए वसूली के आरोप में गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के कोंडली से आप विधायक मनोज कुमार के पसर्नल असिस्टेंट दीपक शर्मा को दिल्ली पुलिस ने अवैध वसूली के जुर्म में गिरफ्तार किया है. दीपक शर्मा पर पूर्वी दिल्ली के अलग अलग थानों में अवैध वसूली के करीब 22 मुकदमे दर्ज हैं. दीपक पर आरोप है कि वो दिल्ली सरकार के राशन दुकानदारों से 2000 रुपए महीने वसूलते थे.

Advertisement
AAP विधायक का पीए वसूली के आरोप में गिरफ्तार

Admin

  • August 12, 2015 5:38 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के कोंडली से आप विधायक मनोज कुमार के पसर्नल असिस्टेंट दीपक शर्मा को दिल्ली पुलिस ने अवैध वसूली के जुर्म में गिरफ्तार किया है. दीपक शर्मा पर पूर्वी दिल्ली के अलग अलग थानों में अवैध वसूली के करीब 22 मुकदमे दर्ज हैं. दीपक पर आरोप है कि वो दिल्ली सरकार के राशन दुकानदारों से 2000 रुपए महीने वसूलते थे.

अवैध वसूली से तंग आ कर दुकानदारों ने इसकी शिकायत पुलिस से की और दीपक की पत्नी का स्टिंग ऑपरेशन कर लिया. इसमें दीपक की पत्नी पैसे लेते नजर आ रही हैं. दुकानदारों ने पुलिस को स्टिंग भी सौंप दिया. आज पुलिस उन्हें अदालत में पेश करेगी. हम आपको बता दें कि आप विधायक मनोज कुमार पर भी फर्जी कागजात के जरिए जमीन की धोखाधड़ी का केस चल रहा है और वो कुछ दिनों पहले ही जेल काटकर आए हैं.
इस बारे में जब दीपक शर्मा से बात की गई तो उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि दुकानदारों ने उन्हें फंसाया है. यही नहीं उन्होंने उल्टे मीडिया पर बदनाम करने का आरोप लगाया.

Tags

Advertisement