स्पीकर सुमित्रा बोलीं, ये 40 लोग 440 का हक मार रहे हैं

सांसदों का निलंबन खत्म होने के बाद भी कांग्रेस का हंगामा जारी रहने से लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन काफी नाराज हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा- ‘ये 40 लोग 440 का हक मार रहे हैं. यह सही नहीं है. कैमरा घुमा दो ताकि देश भी देख ले कि ये लोग कैसे हंगामा कर रहे हैं.’

Advertisement
स्पीकर सुमित्रा बोलीं, ये 40 लोग 440 का हक मार रहे हैं

Admin

  • August 11, 2015 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. सांसदों का निलंबन खत्म होने के बाद भी कांग्रेस का हंगामा जारी रहने से लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन काफी नाराज हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा- ‘ये 40 लोग 440 का हक मार रहे हैं. यह सही नहीं है. कैमरा घुमा दो ताकि देश भी देख ले कि ये लोग कैसे हंगामा कर रहे हैं.’

उधर, बीजेपी-कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी जारी रही. पीए नरेंद्र मोदी ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तारीफ कर कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं, कांग्रेस ने कहा- ‘पीएम का अहंकार ही संसद नहीं चलने के लिए जिम्मेदार है.’ इस बीच, सरकार संसद में जीएसटी बिल पेश करना चाहती है. उसने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर पूरे दिन मौजूद रहने को कहा है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर जीएसटी बिल पेश नहीं होने देगी.

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, ”प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर बोलते हैं पर करप्शन के आरोपों पर चुप हैं. उनका अहंकार ही संसद न चलने के लिए जिम्मेदार है. हम जीएसटी बिल के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उसे पेश करने के लिए तय प्रोसेस नहीं अपनाई गई.” बता दें कि एक टैक्स वाला जीएसटी बिल यूपीए सरकार से ही लंबित है.

Tags

Advertisement