नई दिल्ली. 1993 मुंबई ब्लास्ट में आरोपी याकूब मेमन को अब कल सुबह 7 बजे नागपुर जेल में फांसी होना लगभग तय हो गया है. आज सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट ने याकूब की क्यूरेटिव पिटीशन पर दोबारा सुनवाई करने से इनकार कर दिया. इसी दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने भी मेमन की दया याचिका को ठुकरा दिया. इसके बाद सबसे अहम् फैसला लेते हुए सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच ने याकूब के डेथ वारंट को सही ठहराया, जिसके बाद उसके फ़ासी से बचने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं.
आपको बता दें कि आज ही मेमन ने एक बार फिर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दूसरी बार दया याचिका भेजी है. आज की सुनवाई के दौरान याकूब मेमन के वकील ने दलील दी, ‘याकूब के कानूनी सुविधा के बिना फांसी का वारंट जारी कर दिया गया, जो कि गलत है. उसकी हेल्थ और जेल के अंदर अच्छे आचरण को भी देखा जाना चाहिए.’ याकूब के वकील ने कहा, मंगलवार को जस्टिस कुरियन जोसेफ के फैसले पर भी बहस होनी चाहिए. इसके अलावा राष्ट्रपति के सामने फांसी टालने को लेकर नए सिरे से याचिका दायर की है, उस पर भी गौर किया जाए.
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को याकूब की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिल दवे और जस्टिस कुरियन दोनों में मतभेद साफ नजर आया. हालांकि, दोनों जजों ने याकूब की फांसी पर रोक नहीं लगाई थी. इसके बाद मामला तीन जजों की बेंच को रेफर किया गया था.
सुनवाई के दौरान जस्टिस एआर दवे ने कहा कि याकूब की याचिका खारिज होनी चाहिए जबकि जस्टिन कुरियन जोसेफ ने कहा कि याकूब की क्यूरेटिव पिटीशन की सुनवाई में कुछ त्रुटियां हैं इसलिए दोबारा सुनवाई होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कर रहे जज जस्टिस कुरियन जोसेफ ने याकूब की भूल-सुधार याचिका की सुनवाई पर ही सवाल खड़ा कर दिया.
नियम का हवाला देते हुए जस्टिस जोसेफ ने कहा कि याकूब की भूल-सुधार याचिका की सुनवाई में कमी नजर आ रही है. वहीं सुनवाई कर रहे दूसरे जज एआर दवे ने कहा कि अब इस मामले में कुछ नहीं बचा है. याकूब को निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा दी है.
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…