संसद परिसर में आज सुषमा के इस्तीफे की मांग को लेकर होने वाला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी का धरना फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है. कांग्रेस का कहना है कि पूरे विपक्ष को साथ लेकर ही यह धरना किया जाएगा. हालांकि सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को संकेत दिए हैं कि मंगलवार को राज्यसभा में पार्टी ने जो तीखे तेवर अपनाए हैं उसे जारी रखा जाए और ऐसा माहौल बनाया जाए कि देश में ये संदेश जाए कि मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों को बचा रही है.
नई दिल्ली. संसद परिसर में आज सुषमा के इस्तीफे की मांग को लेकर होने वाला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी का धरना फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है. कांग्रेस का कहना है कि पूरे विपक्ष को साथ लेकर ही यह धरना किया जाएगा. हालांकि सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को संकेत दिए हैं कि मंगलवार को राज्यसभा में पार्टी ने जो तीखे तेवर अपनाए हैं उसे जारी रखा जाए और ऐसा माहौल बनाया जाए कि देश में ये संदेश जाए कि मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों को बचा रही है.
इसके साथ ही सोनिया की कोशिश है कि सरकार को ये बता दिया जाए कि जब तक इस्तीफे नहीं होंगे, तब तक संसद की कार्यवाही नहीं चलेगी. विपक्ष के जबरदस्त समर्थन से गद गद कांग्रेस ने एक तरफ फैसला कर लिया है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग डट कर की जाएगी, और बात नहीं बनी तो बुधवार को संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी.