मॉनसून सत्र के पहले दिन शुरू होने के चंद मिनट बाद ही राज्यसभा में भारी हंगामा शुरू हो गया. ललित मोदी की मदद करने के आरोपों से घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यदि विपक्ष चाहता है तो सुषमा आज ही जवाब देंगी.
नई दिल्ली. मॉनसून सत्र के पहले दिन शुरू होने के चंद मिनट बाद ही राज्यसभा में भारी हंगामा शुरू हो गया. ललित मोदी की मदद करने के आरोपों से घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यदि विपक्ष चाहता है तो सुषमा आज ही जवाब देंगी.
हालांकि हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित. इससे पहले राज्यसभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार को ललित गेट मुद्दे पर घेरा. आनंद ने कहा कि ललित मोदी के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. ललित ट्रैवेल डॉक्युमेंट लेकर मौज मस्ती कर रहे है और पीएम मोदी के किए वादे झूठे साबित हो रहे