मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले आज लोकसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्यमंत्री ने सभी दलों की बैठक बुलाई है. बैठक का मुख्य एजेंडा सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाना है. संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडु की ओर से बुलाई गई बैठक सुबह 10 बजे से शुरू हो गई. इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य गैरहाजिर बताए जा रहे हैं.
नई दिल्ली. मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले आज लोकसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्यमंत्री ने सभी दलों की बैठक बुलाई है. बैठक का मुख्य एजेंडा सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाना है. संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडु की ओर से बुलाई गई बैठक सुबह 10 बजे से शुरू हो गई. इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य गैरहाजिर बताए जा रहे हैं.
वहीं, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने दोपहर 12 बजे सभी दलों की बैठक बुलाई है. लोकसभा का मॉनसून सत्र कल से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा. इस बार व्यापमं, ललित गेट, छत्तीसगढ़ का राशन घोटाला और महाराष्ट्र के चिक्की घोटाले जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है.
बता दें कि संसद में विपक्षी हमले के आसार को लेकर हुंकार भरते हुए भाजपा ने सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान जैसे अपने नेताओं पर प्रहार का आक्रामक तरीके से जवाब देने तथा कांग्रेस नेताओं से जुड़े विवाद उठाने का फैसला किया.