टर्किश एयरलाइंस के एक विमान में 'बम की ख़बर' मिलने के बाद उसे दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. कार्गो की जांच के लिए एनएसजी कमांडो पहुंचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पायलट ने एयर ट्रैफिक कन्ट्रोलरों को बताया कि विमान के एक बाथरूम में आइने पर लाल रंग की लिपस्टिक से विमान के कार्गो में बम होने की बात लिखी मिली थी.
नई दिल्ली. टर्किश एयरलाइंस के एक विमान में ‘बम की ख़बर’ मिलने के बाद उसे दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. कार्गो की जांच के लिए एनएसजी कमांडो पहुंचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पायलट ने एयर ट्रैफिक कन्ट्रोलरों को बताया कि विमान के एक बाथरूम में आइने पर लाल रंग की लिपस्टिक से विमान के कार्गो में बम होने की बात लिखी मिली थी.
उतरने के तुरंत बाद विमान को एक खाली इलाके में ले जाया गया और लगभग 150 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. सूत्रों के मुताबिक, अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. दमकल की गाड़ियां, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड तथा डॉग स्क्वाड मौके पर मौजूद हैं, और ख़बर लिखे जाने के वक्त सुरक्षाधिकारियों की बैठक जारी है.