UPSC टॉपर्स से सुनिए उनकी सफलता की कहानी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा शनिवार को घोषित किए गए नतीजों में बेटियों ने बाजी मारी है. शीर्ष चार स्थानों पर लड़कियों का कब्जा रहा. इनमें तीन दिल्ली की और एक केरल की है. दिल्ली की शारीरिक रूप से निशक्त 29 वर्षीय आईआरएस अधिकारी इरा सिंघल ने पहला स्थान हासिल किया. बिहार के सुहर्ष भगत पांचवें स्थान पर रहे, जो लड़कों में टॉपर हैं. UPSC में सफल होने वाली निहारिका भट्ट, सुकृति गुप्ता और परमवीर वर्धन ने आज इंडिया न्यूज़ के साथ अपना अनुभव शेयर किया. 

Advertisement
UPSC टॉपर्स से सुनिए उनकी सफलता की कहानी

Admin

  • July 6, 2015 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा शनिवार को घोषित किए गए नतीजों में बेटियों ने बाजी मारी है. शीर्ष चार स्थानों पर लड़कियों का कब्जा रहा. इनमें तीन दिल्ली की और एक केरल की है. दिल्ली की शारीरिक रूप से निशक्त 29 वर्षीय आईआरएस अधिकारी इरा सिंघल ने पहला स्थान हासिल किया. बिहार के सुहर्ष भगत पांचवें स्थान पर रहे, जो लड़कों में टॉपर हैं. UPSC में सफल होने वाली निहारिका भट्ट, सुकृति गुप्ता और परमवीर वर्धन ने आज इंडिया न्यूज़ के साथ अपना अनुभव शेयर किया. 

यूपीएससी के अनुसार विभिन्न केंद्रीय सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 1,236 सफल उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. इनमें 590 सामान्य, 354 अन्य पिछड़ा वर्ग, 194 अनुसूचित जाति और 98 अनुसूचित जनजाति के हैं. सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से कुल 1,364 पद भरे जाएंगे. 254 अन्य उम्मीदवार प्रतीक्षा सूची में हैं. पूरा शो देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें

Tags

Advertisement