पत्रकार अक्षय के अंतिम संस्कार में पहुंचे राहुल और केजरीवाल

व्यापमं घोटाले की रिपोर्टिंग के दौरान टीवी जर्नलिस्ट अक्षय सिंह की आकस्मिक मौत के बाद रविवार को दिल्ली में निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. अक्षय सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन जैसे नेता घाट पर पहुंचे.

Advertisement
पत्रकार अक्षय के अंतिम संस्कार में पहुंचे राहुल और केजरीवाल

Admin

  • July 5, 2015 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. व्यापमं घोटाले की रिपोर्टिंग के दौरान टीवी जर्नलिस्ट अक्षय सिंह की आकस्मिक मौत के बाद रविवार को दिल्ली में निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. अक्षय सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन जैसे नेता घाट पर पहुंचे.

गौरतलब है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी सांत्वना देने के लिए अक्षय के घर गए. मध्य प्रदेश के झाबुआ में व्यापमं घोटाले की कवरेज के दौरान शनिवार को अक्षय की मौत हो गई थी. अक्षय के बाद व्यापमं घोटाले से जुड़े मध्य प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज के डीन की होटल में हुई संदिग्ध मौत के बाद राजनीति गर्मा गई है. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं. सोशल मीडिया ने भी इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. टि्वटर पर रविवार शाम तक #खूनी_व्यापम टॉप ट्रेन्डिग टॉपिक में रहा. यूजर्स ने मध्य प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

 

Tags

Advertisement