नई दिल्ली. जनता की शिकायतें सुनने के लिए मोदी सरकार नई पहल करने वाली है. इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नई वेबसाइट लॉन्च करेंगे. मौजूदा पब्लिक वेब इंटरफेस की जगह अब ‘प्रगति’ नाम का नया पोर्टल होगा. आपको बता दें कि पीएम मोदी हर महीने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय और मुख्य सचिवों से संवाद करते हैं. बुधवार को इस संवाद के दौरान ही प्रगति पोर्टल लॉन्च किया जाएगा.
वैसे मनमोहन सरकार के दौरान जनता अपनी शिकायतें “PMO CPGRAMS” पोर्टल पर दर्ज कराती थी. इस वेबसाइट पर भ्रष्टाचार/दुराचार का एक सेक्शन था. लेकिन प्रगति पोर्टल पर इस कैटेगरी में कई सब-सेक्शन बनाए गए हैं. भ्रष्टाचार कैटेगरी के अंदर 9 सब कैटेगरी होंगे. इसके जरिए आम जनता अलग-अलग सरकारी विभाग में होने वाले भ्रष्टाचार की शिकायतें उचित सेक्शन में दर्ज करा सकती है.
नए पोर्टल में टेलीकॉम, रेलवे, डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, ऊर्जा मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय, भारी उद्योग मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय और अन्य मंत्रालयों से जुड़ी शिकायतें अलग-अलग सेक्शन में दर्ज कराई जा सकेंगी. सरकार की कोशिश यह है कि जनता की शिकायतें सही मंच और सही विभाग तक पहुंचे.
Christmas 2024: प्रभु यीशु को समर्पित क्रिसमस की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, खासकर बच्चें…
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी के पीलीभीत में हुए…
मीडिया के अनुसार बताया गया कि रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओपनिंग करते नजर…
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सोमवार को मशहूर पंजाबी और हिंदी सिंगर…
आमिर खान ने नाना पाटेकर से बातचीत में अपनी बुरी आदतों का खुलासा करते हुए…
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…