PM मोदी आज करेंगे डिजिटल इंडिया वीक की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिलट इंडिया वीक की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर पीएम ई-हेल्थ, ई-एजुकेशन और डिजिटल लॉकर जैसी योजनाओं को लॉन्च करेंगे. इस मौके पर मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, सायरस मिस्त्री, सुनील भारती मित्तल, अजीम प्रेमजी, कुमारमंगलम बिड़ला समेत कई बड़े उद्योगपति मौजूद होंगे. इसके अलावा कई ग्लोबल बिज़नेस लीडर्स भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सरकार डिजिलट इंडिया अभियान के जरिये बड़े पैमाने पर भारत में निवेश लाने की कोशिश में हैं.

Advertisement
PM मोदी आज करेंगे डिजिटल इंडिया वीक की शुरुआत

Admin

  • July 1, 2015 2:41 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिलट इंडिया वीक की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर पीएम ई-हेल्थ, ई-एजुकेशन और डिजिटल लॉकर जैसी योजनाओं को लॉन्च करेंगे. इस मौके पर मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, सायरस मिस्त्री, सुनील भारती मित्तल, अजीम प्रेमजी, कुमारमंगलम बिड़ला समेत कई बड़े उद्योगपति मौजूद होंगे. इसके अलावा कई ग्लोबल बिज़नेस लीडर्स भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सरकार डिजिलट इंडिया अभियान के जरिये बड़े पैमाने पर भारत में निवेश लाने की कोशिश में हैं.

भारत में निवेश लाने की कोशिशों का हिस्सा है डिजिटल इंडिया
सरकार ने डिजिटल इंडिया के लिए एक लाख करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. पिछले साल अगस्त में सरकार ने डिजिटल इंडिया अभियान को लॉन्च किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये इंदौर की दो ग्राम पंचायतों को डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट से जोड़ेंगे. इसका मक़सद ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ने का है. साथ ही सरकार इसके ज़रिये ई-गर्वनेंस को भी बढ़ावा देना चाहती है. बीएसएनएल इंदौर सर्कल के जनरल मैनेजर के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के तहत 35 किलोमीटर के दायरे में आनेवाले दस ग्राम पंचायतों को हाइस्पीड इंटरनेट सर्विस से जोड़ा जाएगा. साथ ही 335 ग्राम पंचायतों को हाइस्पीड इंटरनेट सर्विस से जोड़ने का काम लगभग पूरा होने को है.

मोदी का डिजिटल इंडिया-
आज डिजिटल इंडिया वीक की शुरुआत करेंगे पीएम
डिजिटल लॉकर, ई-एजुकेशन, ई-हेल्थ जैसी योजनाओं का अनावरण
डिजिटल इंडिया अभियान में बड़े पैमाने पर निवेश की उम्मीद
मुकेश अंबानी, सायरस मिस्त्री, सुनील भारती मित्तल जैसे बड़े उद्योगपति होंगे
एयरबस इंडिया के सीईओ, कई दूसरे देशों के सीईओ भी होंगे
डिजिटल इंडिया के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी

एजेंसी 

Tags

Advertisement