पढ़िए! CM वसुंधरा ने क्या-क्या कहा था मोदी के पक्ष में

नई दिल्ली. कांग्रेस के हलफनामे के बाद राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे की मुश्किलें और बढ़ गयीं है. हलफनामे में वसुंधरा की और से ललित मोदी का पूरा सपोर्ट किया गया है. यहां तक कि वसुंधरा ने ललित मोदी के अपमान को अपना अपमान बताया है. हालांकि वसुंधरा ने यह हलफनामा इस शर्त पर दिया था कि भारत में इसका किसी को पता नहीं लगना चाहिए. इसमें उन्होंने भारत की आंतरिक राजनीतिक स्थिति पर भी टिप्पणियां की हैं. यह डॉक्युमेंट 18 अगस्त, 2011 का है.

कांग्रेस की हार की भविष्यवाणी भी की थी
इस दस्तावेज में राजे ने 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपीए की हार की भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि कांग्रेस की लोकप्रियता ‘बहुत घट रही है’ और ‘सत्ता विरोधी लहर’ के कारण को देखते हुए इस बात की ‘वास्तव में संभावना’ है कि यूपीए सरकार से बाहर हो जाएगी.  उनका कहना था कि कांग्रेस राजस्थान को बरकरार रखने को केंद्र सरकार में अपने लिए बने रहने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानती है. उन्होंने भारतीय राजनीतिक स्थिति को ‘तेजी से क्षेत्रवाद’ में बदलता हुआ करार दिया था. इस हलफनामे में कहा गया है कि इस कारण से 2 मुख्य राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस की लोकप्रियता दक्षिणी भारत के बहुत से राज्यों में गिर रही है.

वसुंधरा ने दलील दी कि कांग्रेस मोदी से जलती है 
वसुंधरा ने खुद को कांग्रेस और अशोक गहलोत की अगुवाई वाली तत्कालीन राजस्थान सरकार का एक ‘प्रमुख राजनीतिक निशाना’ बताया था. उन्होंने कहा था कि ललित मोदी की सफलता से क्रिकेट जगत और कांग्रेस पार्टी के बहुत से वरिष्ठ नेता जलते हैं और दुश्मनी रखते हैं. उस समय राजस्थान में विपक्ष की नेता वसुंधरा ने ब्रिटेन की अदालत को बताया था कि 2008 में उनकी हार के तुरंत बाद ललित मोदी को कांग्रेस के समर्थन वाले लोगों ने राजस्थान क्रिकेट से बाहर कर दिया था. हलफनामे के मुताबिक, ‘2009 और 2010 में ललित मोदी राजस्थान में गलत आपराधिक मामलों का सामना कर रहे थे। मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि ये मामले राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के सक्रिय या अप्रत्यक्ष समर्थन से ललित मोदी और मेरे खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए शुरू किए गए थे.’ 
‘मोदी पर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है’
इसमें अंत में कहा गया है, ‘ललित का अपमान कर और उन्हें नुकसान पहुंचाकर, कांग्रेस पार्टी राजनीतिक तस्वीर से मेरे प्रमुख समर्थकों में से एक को हटाने की उम्मीद कर रही है. ऐसा करने से वे मेरा भी अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं.’ आईपीएल की सफलता का श्रेय ललित मोदी को देते हुए वसुंधरा ने कहा था, ‘राजस्थान में खेलों के प्रशासन में सुधार पर काम करते हुए ललित मोदी ने बहुत से पुराने और वंशों से जुड़े और राजनीतिक ढांचों को तोड़ा है, जिनसे भारत में क्रिकेट कई वर्षों तक पिछड़ा रहा है.’

एजेंसी इनपुट भी

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा के ट्रेडमार्क पर विवाद, 30 जनवरी 2025 को होगी सुनवाई

मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…

5 hours ago

नीरव मोदी और विजय माल्या की संपत्ति सरकार ने की बैंकों के हवाले

वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…

5 hours ago

फिर से हुई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, नेपाल ने किया चारों खाने चित्त

सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…

5 hours ago

रोहित-गंभीर के रिश्ते हुए खराब, इस पूर्व खिलाड़ी ने किया दावा

पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…

5 hours ago

रैपर बादशाह का कटा चालान, Wrong साइड में चलाई गाड़ी

बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…

6 hours ago

CBSE ने दो स्कूल के खिलाफ की सख्त कार्रवाई, जाने यहां उनके नाम

CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…

6 hours ago