Advertisement

किरण बेदी बोलीं योग के चलते हुई बारिश, बाद में दी सफाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मुख्यमंत्री प्रत्याशी रहीं किरण बेदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम के बाद ट्वीट किया कि हजारों लोगों द्वारा एक साथ योग किए जाने के कारण ही दिल्ली में बारिश हुई. किरण बेदी ने राजपथ पर हुए कार्यक्रम के बाद ट्वीट में कहा कि यह एक साथ शांति, शांति, शांति के उच्चारण का ही असर है कि दिल्ली में मॉनसून पूर्व बारिश हुई, गर्मी कम हुई और पेड़ भी ठंडी हवा देने लगे.

Advertisement
किरण बेदी बोलीं योग के चलते हुई बारिश, बाद में दी सफाई
  • June 21, 2015 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मुख्यमंत्री प्रत्याशी रहीं किरण बेदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम के बाद ट्वीट किया कि हजारों लोगों द्वारा एक साथ योग किए जाने के कारण ही दिल्ली में बारिश हुई. किरण बेदी ने राजपथ पर हुए कार्यक्रम के बाद ट्वीट में कहा कि यह एक साथ शांति, शांति, शांति के उच्चारण का ही असर है कि दिल्ली में मॉनसून पूर्व बारिश हुई, गर्मी कम हुई और पेड़ भी ठंडी हवा देने लगे.

 

हालांकि बाद में उन्होंने एक अन्य ट्वीट के जरिये सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो ट्वीट किया था, उससे कुछ लोगों को शाब्दिक अर्थ निकालने का अवसर मिल गया, यह विचित्र है. गौरतलब है कि राजपथ पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के संपन्न होने के कुछ मिनट बाद बारिश शुरू हो गई.

Tags

Advertisement