नई दिल्ली. वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपी पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी को मदद के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुषमा के पति स्वराज कौशल ने माना है कि वह ललित मोदी के 22 साल तक वकील रहे हैं. स्वराज कौशल ने अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को संदेश भेजकर यह पुष्टि की. स्वराज कौशल ने यह भी बताया अप्रैल 2010 में आईपीएल सीजन के दौरान उन्हें ललित मोदी की ओर से मुंबई के फोर सीजन्स होटल में ठहराया गया था.
21-22 अप्रैल 2010 को कौशल के होटल में रुकने की व्यवस्था ललित मोदी ने ही करवाई थी. कौशल ने अखबार को बताया, ‘मैं ललित मोदी का वकील था और उन्हें कानूनी सलाह देने वहां गया था. जाहिर है, उन्हें वकील के एक दिन के रहने का खर्च उठाना ही था. हां, मैं 22 साल तक ललित मोदी का वकील रहा हूं.’
IPL के खाते में डाला गया था कौशल के ठहरने का बिल
62 साल के कौशल इस दौरान एक ‘डीलक्स सी व्यू’ रूम में रुके थे और इसका बिल ललित मोदी के दफ्तर के बजाय आईपीएल के खाते में डाला गया था. कौशल से यह पूछा गया कि क्या वह बीसीसीआई या आईपीएल से जुड़े काम के लिए वहां पहुंचे थे. इस पर उन्होंने कहा, ‘मैंने सिर्फ ललित मोदी को सलाह दी. मैं हमेशा क्रिकेट से दूर रहा हूं.’
कौशल उन मेहमानों में से थे जिन्हें आईपीएल 2010 सीजन के दौरान होटल में ठहराया गया. याद रहे कि मेहमानों की लिस्ट सामने आने के बाद बीसीसीआई में भूचाल आ गया था. वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपी ललित मोदी को सीजन खत्म होने के बाद आईपीएल प्रमुख के पद से हटा दिया गया था.
एजेंसी
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…