नई दिल्ली. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने रिकार्डतोड़ जीत के साथ दिल्ली जीती, लेकिन अब वह एक के बाद विवादों में घिरती जा रही है. पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर गिरफ्तार हो चुके हैं, तो सवाल उसके दूसरे विधायकों पर भी उठ रहे हैं. दिल्ली कैंट से विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह पर भी सिक्कम से फर्जी डिग्री लेने का आरोप लगा है. जाहिर है कि फिलहाल आम आदमी पार्टी के तो कम से कम अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं.
सुरेंद्र सिंह कमांडों की डिग्री भी फर्जी
बीजेपी नेता करण सिंह तंवर ने आरोप लगाया है कि सुरेंद्र सिंह ने चुनाव के दौरान दाखिल हलफनामे में लिखा है कि उन्होंने 2012 में सिक्किम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है, लेकिन उन्होंने इस बारे में यूनिवर्सिटी में जब आरटीआई लगाई तो उनका कहना है कि वह कभी वहां के छात्र नहीं रहे. इस बारे में तंवर ने दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई चल रही है. हाईकोर्ट ने इस बारे में सुरेंद्र सिंह से जवाब मांगा है, वहीं चुनाव आयोग को सारे दस्तावेज और रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा है.
वहीं तंवर ने इस संबंध में एक शिकायत दिल्ली पुलिस को भी दी है. हालांकि सुरेंद्र इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं. उनके अलावा करोल बाग के विधायक विशेष रवि पर भी साल 2013 और 2015 के चुनावों में शिक्षा संबंधी गलत हलफनामा देने के आरोप लग रहे हैं.
विशेष रवि की डिग्री भी शक के साए में
आप छोड़ चुके राजेश गर्ग का आरोप है कि पहले चुनाव में विशेष रवि ने हलफनामे में खुद को बीकॉम बताया और इस बार के चुनाव में उन्होंने लिखा है कि वह बीए में पढ़ रहे हैं. वहीं विशेष रवि का कहना है कि उन्हें इन आरोपों के बारे में अब पता चला है और वह इस मामले में देख रहे हैं. इनके अलावा विवादों में रह चुके पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को अब उनकी पत्नी ने ही घरेलू हिंसा के मामले में कटघरे में खड़ा कर दिया है. पहले वह इस मामले को लेकर महिला आयोग गईं और फिर दिल्ली पुलिस को भी शिकायत दे चुकी हैं. ऐसे में पार्टी के लिए तमाम विवादों से बच निकलना आसान नहीं.
IANS से भी इनपुट
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…