म्यांमार मिशन के बाद जवाबी हमला कर सकते हैं उग्रवादी

म्यांमार में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उग्रवादियों की तरफ से जवाबी हमले की आशंकाएं बढ़ गईं हैं. ख़ुफ़िया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि सेना के ठिकानों, महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों के आलावा पूर्वोत्तर राज्यों में कहीं भी उग्रवादी सुनियोजित हमले का प्लान बना रहे हैं. अलर्ट मिलने के बाद से ही सभी जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और एहतियातन कदम भी उठाए जा रहे हैं. 

Advertisement
म्यांमार मिशन के बाद जवाबी हमला कर सकते हैं उग्रवादी

Admin

  • June 11, 2015 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. म्यांमार में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उग्रवादियों की तरफ से जवाबी हमले की आशंकाएं बढ़ गईं हैं. ख़ुफ़िया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि सेना के ठिकानों, महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों के आलावा पूर्वोत्तर राज्यों में कहीं भी उग्रवादी सुनियोजित हमले का प्लान बना रहे हैं. अलर्ट मिलने के बाद से ही सभी जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और एहतियातन कदम भी उठाए जा रहे हैं. 

आपको बता दें म्यांमार में भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद सीमा पर माहौल तनावपूर्ण है. पकिस्तान ने भी सीजफायर का उल्लंघन कर LOC पर फायरिंग की है. उधर म्यांमार अभियान को ‘बदली सोच’ का परिचायक करार देते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान पर चुटकी ली और कहा कि जो लोग भारत के नये रुख से भयभीत हैं, उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करनी शुरू कर दी है.

Tags

Advertisement