मणिपुर के चंदेल जिले में गुरुवार को उग्रवादियों के हमले में सेना के 20 जवानों के शहीद होने की खबर है जबकि 16 जवान घायल हुए हैं. इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. उग्रवादियों ने सुबह साढ़े आठ बजे के करीब IGAR दक्षिण इम्फाल के 26वें सेक्टर की 6 डोगरा रेजिमेंट के जवानों पर घात लगाकर हमला किया. यूनिट मोलटुक गांव से लौट रही थी.
इम्फाल. मणिपुर के चंदेल जिले में गुरुवार को उग्रवादियों के हमले में सेना के 20 जवानों के शहीद होने की खबर है जबकि 16 जवान घायल हुए हैं. इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. उग्रवादियों ने सुबह साढ़े आठ बजे के करीब IGAR दक्षिण इम्फाल के 26वें सेक्टर की 6 डोगरा रेजिमेंट के जवानों पर घात लगाकर हमला किया. यूनिट मोलटुक गांव से लौट रही थी.
वारदात टेंगनॉयपाल-न्यू समतल रोड पर हुई। उग्रवादियों ने रॉकेट लॉन्चर्स और बंदूकों से हमला किया. मारे गए जवानों में एक जेसीओ, सात अदर्स रैंक, एक सिग्नल कॉन्स्टेबल, एक आर्मी सर्विस कोर ड्राइवर शामिल हैं. घायल जवानों को हेलिकॉप्टरों के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. इसके अलावा, मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा गया है. फिलहाल किसी भी ग्रुप ने इस वारदात की जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे पहले, असम राइफल्स की टुकड़ी द्वारा कथित तौर पर एक महिला की हत्या के विरोध में बुधवार को चंदेल में बंद का एलान किया गया था.
IANS से भी इनपुट