कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर आतंकियों ने हमला किया है. इस हमले में दो जवानों के शहीद होने की खबर है, वहीं 8 जवान घायल हो गए हैं. अभी भी दोनों ओर फायरिंग हो रही है. आतंकियों की संख्या 4 बताई जा रही है.

Advertisement
कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

Admin

  • September 18, 2016 2:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

जम्मू-कश्मीर. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर आतंकियों ने हमला किया है. इस हमले में दो जवानों के शहीद होने की खबर है, वहीं 8 जवान घायल हो गए हैं. अभी भी दोनों ओर फायरिंग हो रही है. आतंकियों की संख्या 4 बताई जा रही है.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 5.30 बजे तार काटकर आतंकी आर्मी हेडक्वार्टर में घुसे हैं. हेडक्वार्टर से अभी भी फायरिंग की आवाज़ आ रही है. आर्मी की स्पेशल फोर्स को ऑपरेशन में लगाया गया है. हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलाई है. साथ ही उन्होंने रुस-अमेरिका का दौरा रद्द कर दिया है.

इससे पहले भी पुंछ में आतंकियों और भारतीय सेना में मुठभेड़ हुई थी जिसमें सेना  ने 7 आतंकियों को मार गिराया था. इस हमले को सुरक्षा में बड़ी चूक के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि खुफिया एजेंसियों की ओर से पहले से ही अर्लट जारी किया गया है.

Tags

Advertisement