महंगाई की मार: एलपीजी सिलेंडर 10.5 रुपए हुआ महंगा

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को विमान ईंधन की दर 7.5 प्रतिशत और गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलिंडर का भाव 10.50 रुपए बढ़ा दिया. रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम के सिलेंडरों की कीमत दिल्ली में बढ़ाकर 626.50  रुपए प्रति सिलेंडर कर दी गई जो पहले 616 रुपए थी. विमान ईंधन (एटीएफ) का भाव 3,744.08 रुपए या 7.54 फीसदी बढ़ाकर 53,353.92 रुपए प्रति किलोलीटर कर दिया गया है.  

Advertisement
महंगाई की मार: एलपीजी सिलेंडर 10.5 रुपए हुआ महंगा

Admin

  • June 1, 2015 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को विमान ईंधन की दर 7.5 प्रतिशत और गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलिंडर का भाव 10.50 रुपए बढ़ा दिया. रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम के सिलेंडरों की कीमत दिल्ली में बढ़ाकर 626.50  रुपए प्रति सिलेंडर कर दी गई जो पहले 616 रुपए थी. विमान ईंधन (एटीएफ) का भाव 3,744.08 रुपए या 7.54 फीसदी बढ़ाकर 53,353.92 रुपए प्रति किलोलीटर कर दिया गया है.  

Tags

Advertisement