Advertisement

IGI एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव पदार्थ लीक, स्थिति नियंत्रण में

नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्की से लाए गए रेडियो एक्टिव पदार्थ के शुक्रवार को लीक होने से अफरातफरी मच गई. कुछ यात्रियों और कार्गो कर्मचारियों की आंखों से आंसू निकलने लगे. बाद में दो कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा […]

Advertisement
IGI एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव पदार्थ लीक, स्थिति नियंत्रण में
  • May 29, 2015 7:37 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्की से लाए गए रेडियो एक्टिव पदार्थ के शुक्रवार को लीक होने से अफरातफरी मच गई. कुछ यात्रियों और कार्गो कर्मचारियों की आंखों से आंसू निकलने लगे. बाद में दो कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रेडियोएक्टिव पदार्थ का लीक रोक दिया गया है. अब चिंता की कोई बात नहीं है. मौके पर NDRF की टीम पहुंची हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक, कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाला यह रेडियोएक्टिव पदार्थ दस कंटेनर में लाए गए थे. इनमें से चार लीक कर गए. इसकी खबर मिलते ही एनडीआरएफ और एटॉमिक एनर्जी रेडिएशन की टीम मौके पर पहुंच गई. लीक का जो अमाउंट बताया गया है, उसे जानकार बेहद कम मान रहे हैं. उधर, एयरपोर्ट पर आवाजाही सामान्य हो गई है. लीक क्यों हुआ, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.

IANS

 

Tags

Advertisement