Advertisement

CBSE के 12वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाजी

सीबीएसई के 12वीं क्लास के सभी रीजन के नतीजे आ गए हैं। इस बार का पास प्रतिशत 82 पर्सेंट रहा है जो पिछले साल से 0.70 पर्सेंट कम है. 12वीं में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. इस बार 87.5 प्रतिशत छात्राएं और 77 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. तिरुअनंतपुरम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा और यहां का पास पर्सेंटेज 95.4 रहा.

Advertisement
CBSE के 12वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाजी
  • May 25, 2015 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. सीबीएसई के 12वीं क्लास के सभी रीजन के नतीजे आ गए हैं। इस बार का पास प्रतिशत 82 पर्सेंट रहा है जो पिछले साल से 0.70 पर्सेंट कम है. 12वीं में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. इस बार 87.5 प्रतिशत छात्राएं और 77 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. तिरुअनंतपुरम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा और यहां का पास पर्सेंटेज 95.4 रहा.

इस बार सीबीएसई के 12वीं बोर्ड के एग्जाम 2 मार्च 2015 से लेकर 20 अप्रैल 2015 तक हुए थे. इन एग्जाम में देशभर के 10,40,368 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे. इनमें 6,07,383 लड़के और 4,32,985 लड़कियां शामिल थीं. पिछले साल कुल 10,28,928 स्टूडेंट्स सीबीएसई 12वीं बोर्ड के एग्जाम में बैठे थे. साल 2014 का सीबीएसई 12वीं बोर्ड का पास प्रतिशत 82.66 पर्सेंट रहा था.

IANS

Tags

Advertisement