जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में 19 साल की एक लड़की ने ग्यारह महीने की उम्र में हुए बाल विवाह को ठुकरा दिया है. शादी ठुकराने पर पंचायत की ओर से उस पर 16 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है. अब संतादेवी मेघवाल बचपन में हुई अपनी शादी तोड़ने के लिए बुधवार को फैमिली कोर्ट में मामला दायर कर रही हैं. कानून में खामियों के चलते संतादेवी को कोर्ट के जरिए ही इस विवाह से मुक्ति मिलेगी.
बता दें कि भले ही बाल विवाह प्रतिबंधित है, लेकिन एक बार शादी होने पर उसे दोनों या फिर एक व्यक्ति की सहमति से कानूनी तरीके से खत्म करना होता है. विवाह राजस्थान के जोधपुर से 70 किमी दूर रोहिचा खुर्द गांव की रहने वाली संतादेवी का कहना है, ”बचपन में हुई शादी से मेरा कुछ लेना-देना नहीं है. मैं शादी को याद भी नहीं रखना चाहती. मैं इससे किसी भी तरह छुटकारा पाना चाहती हूं. मेरे आवाज उठाने पर हमारे परिवार को समाज से निकाल दिया गया है. मेरे कथित ससुर मुझ पर दबाव डाल रहे हैं और अपने घर उठा ले जाने की धमकी दे रहे हैं.”
संतादेवी की शादी उनके पहले जन्मदिन से एक माह पहले ही नौ साल के एक लड़के से कर दी गई थी. सांतादेवी को इस बात का पता 16 साल की उम्र में चला और उसके बाद से ही वह इसका विरोध कर रही हैं. इस मामले में संतादेवी की मदद कर रही कृति भारती ऑफ सारथी ट्रस्ट का कहना है कि कई बार संता के कथित पति सनवलराम की काउंसिलिंग करने की कोशिश की गई, लेकिन सारे प्रयास असफल रहे. संतादेवी फिलहाल जोधपुर में रहती हैं और वह जय नरायण व्यास यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन कर रही हैं. वह कथित ससुराल से कोई संबंध नहीं रखना चाहती हैं और आगे अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं.
IANS से भी इनपुट
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…