लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में हुए बवाल को लेकर पुलिस जांच पड़ताल जारी है. मामले में अब तक 31 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. वहीं शुक्रवार को होने वाले जुमे की नमाज को लेकर पुलिस मुस्तैद है. अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही रही है. मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
आंजनेय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुधवार तक 27 लोग अरेस्ट थे और आज यानी गुरुवार को 3 और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. महिला पत्थरबाज ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं. एक उम्रदराज महिला को मना किया गया लेकिन उसके बाद भी उसने पत्थर बरसाए. इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि कोई पुलिस पर पत्थर बरसाएगा तो बदले में फूल थोड़े बरसाएंगे.
बता दें कि रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को जलाकर ख़ाक कर दिया. हिंसक भीड़ पुलिस पर भारी मात्रा में पथराव कर रही थी. छतों से पुलिस पर पत्थर फेंके जा रहे थे। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं. हिंसा के बाद से लोग अपने घरों में ताला लगाकर गायब है.
Winter: सर्दी का मौसम है तो ऐसे में बच्चों से लेकर बूढों तक की परेशानी…
नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले…
बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए आवाज उठाने मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतर आईं और विरोध प्रदर्शन…
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त…
सीनियर जेल सुपरिेटेंडेंट पीपी सिंह ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा कि हमें ऐसे…
अदालत में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को भड़की हिंसा, आगजनी और फायरिंग…