Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • तुम पत्थर बरसाओ और हम फूल बरसाएंगे! संभल के दंगाइयों को कमिश्नर की चेतावनी- बचोगे नहीं कोई

तुम पत्थर बरसाओ और हम फूल बरसाएंगे! संभल के दंगाइयों को कमिश्नर की चेतावनी- बचोगे नहीं कोई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में हुए बवाल को लेकर पुलिस जांच पड़ताल जारी है. मामले में अब तक 31 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. वहीं शुक्रवार को होने वाले जुमे की नमाज को लेकर पुलिस मुस्तैद है. अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही रही है. मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय […]

Advertisement
Violence in Sambhal
  • November 28, 2024 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में हुए बवाल को लेकर पुलिस जांच पड़ताल जारी है. मामले में अब तक 31 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. वहीं शुक्रवार को होने वाले जुमे की नमाज को लेकर पुलिस मुस्तैद है. अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही रही है. मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.

फूल नहीं बरसेगा

आंजनेय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुधवार तक 27 लोग अरेस्ट थे और आज यानी गुरुवार को 3 और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. महिला पत्थरबाज ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं. एक उम्रदराज महिला को मना किया गया लेकिन उसके बाद भी उसने पत्थर बरसाए. इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि कोई पुलिस पर पत्थर बरसाएगा तो बदले में फूल थोड़े बरसाएंगे.

गायब हैं लोग

बता दें कि रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को जलाकर ख़ाक कर दिया. हिंसक भीड़ पुलिस पर भारी मात्रा में पथराव कर रही थी. छतों से पुलिस पर पत्थर फेंके जा रहे थे। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं. हिंसा के बाद से लोग अपने घरों में ताला लगाकर गायब है.

Advertisement