पटना: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के लॉरेंस बिश्नोई चैलेंज करना पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भारी पड़ रहा है। रंगदारी दिखाने के चक्कर में उनकी जान खतरे में आ गई है। शुक्रवार को उन्हें फिर धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाले ने 24 घंटे की डेडलाइन दी है। धमकी व्हाट्सएप मैसेज पर दी गई है। धमकी में लिखा है कि ‘पप्पू यादव तेरे पास आखिरी 24 घंटे हैं।’ पप्पू यादव को व्हाट्सएप पर एक धमाके का वीडियो भी भेजा गया है।
मैसेज में लिखा है कि ‘हम आखिरी 24 घंटे में तुझे मार देंगे।’ हमारे साथी पूरी तरह तैयार हैं। हमारे साथी तुम्हारे बहुत करीब पहुंच चुके हैं। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। अपना आखिरी दिन एंजॉय करो।’ मैसेज में यह भी लिखा है ‘हैप्पी बर्थडे लॉरेंस भाई’
आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि लॉरेंस विश्नोई घटिया गुंडा है। अगर मुझे इजाजत मिले तो 24 घंटे में उसका नेटवर्क खत्म कर दूंगा। इसके बाद से ही पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इससे पहले भी पप्पू यादव को पाकिस्तान से फोन करके धमकी दी गई थी। फोन करने वाले ने कहा था कि गोल्डी भाई ने मुझे फोन करने के लिए कहा है। उसका (पप्पू यादव) जन्मदिन अगले महीने है। मैं उसे 24 दिसंबर को ऊपर भेज दूंगा। ऊपर जाकर अपना जन्मदिन मनाओ। मैं उससे पहले उसे ऊपर भेज दूंगा। इस धमकी के बाद पप्पू यादव ने पुलिस में शिकायत की थी।
इस बीच, सुरक्षा मानकों के मद्देनजर पप्पू यादव के एक करीबी ने इन धमकियों के बीच उन्हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट की है। बताया जा रहा है कि अगर कोई इस बुलेटप्रूफ कार पर रॉकेट लॉन्चर भी दागे तो भी इसका कोई असर नहीं होगा।
Also Read- Delhi: खड़गे बोले- EVM ने चुनाव प्रक्रिया को बनाया संदिग्ध, निष्पक्ष चुनाव कराए इलेक्शन कमीशन
गृह, वित्त और केंद्र में मंत्री… शिंदे ने बीजेपी से क्या क्या मांग लिया?
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…