Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • ‘तेरे पास आखिरी 24 घंटे हैं’, लॉरेंस बिश्नोई ने फिर दी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी

‘तेरे पास आखिरी 24 घंटे हैं’, लॉरेंस बिश्नोई ने फिर दी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि लॉरेंस विश्नोई घटिया गुंडा है। अगर मुझे इजाजत मिले तो 24 घंटे में उसका नेटवर्क खत्म कर दूंगा। इसके बाद से ही पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इससे पहले भी पप्पू यादव को पाकिस्तान से फोन करके धमकी दी गई थी।

Advertisement
Pappu Yadav
  • November 30, 2024 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के लॉरेंस बिश्नोई चैलेंज करना पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भारी पड़ रहा है। रंगदारी दिखाने के चक्कर में उनकी जान खतरे में आ गई है। शुक्रवार को उन्हें फिर धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाले ने 24 घंटे की डेडलाइन दी है। धमकी व्हाट्सएप मैसेज पर दी गई है। धमकी में लिखा है कि ‘पप्पू यादव तेरे पास आखिरी 24 घंटे हैं।’ पप्पू यादव को व्हाट्सएप पर एक धमाके का वीडियो भी भेजा गया है।

मैसेज में लिखा है कि ‘हम आखिरी 24 घंटे में तुझे मार देंगे।’ हमारे साथी पूरी तरह तैयार हैं। हमारे साथी तुम्हारे बहुत करीब पहुंच चुके हैं। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। अपना आखिरी दिन एंजॉय करो।’ मैसेज में यह भी लिखा है ‘हैप्पी बर्थडे लॉरेंस भाई’

सिद्दीकी हत्याकांड के बाद मुश्किल में पड़े पप्पू यादव

आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि लॉरेंस विश्नोई घटिया गुंडा है। अगर मुझे इजाजत मिले तो 24 घंटे में उसका नेटवर्क खत्म कर दूंगा। इसके बाद से ही पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इससे पहले भी पप्पू यादव को पाकिस्तान से फोन करके धमकी दी गई थी। फोन करने वाले ने कहा था कि गोल्डी भाई ने मुझे फोन करने के लिए कहा है। उसका (पप्पू यादव) जन्मदिन अगले महीने है। मैं उसे 24 दिसंबर को ऊपर भेज दूंगा। ऊपर जाकर अपना जन्मदिन मनाओ। मैं उससे पहले उसे ऊपर भेज दूंगा। इस धमकी के बाद पप्पू यादव ने पुलिस में शिकायत की थी।

दोस्त ने की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट

इस बीच, सुरक्षा मानकों के मद्देनजर पप्पू यादव के एक करीबी ने इन धमकियों के बीच उन्हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट की है। बताया जा रहा है कि अगर कोई इस बुलेटप्रूफ कार पर रॉकेट लॉन्चर भी दागे तो भी इसका कोई असर नहीं होगा।

Also Read- Delhi: खड़गे बोले- EVM ने चुनाव प्रक्रिया को बनाया संदिग्ध, निष्पक्ष चुनाव कराए इलेक्शन कमीशन

गृह, वित्त और केंद्र में मंत्री… शिंदे ने बीजेपी से क्या क्या मांग लिया? 

Advertisement