संसद के मानसून सत्र में मणिपुर मामले को लेकर लगातार हंगामा देखा जा रहा है। विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष तक इस मुद्दे पर चर्चा की बात कह चुके हैं, लेकिन अब तक मणिपुर मुद्दे को लेकर सदन में चर्चा नहीं हो पाई है। वहीं विपक्षी महागठबंधन INDIA की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इस प्रस्ताव के जरिए मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जवाबदेही चाहता है। दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से साफ़ कर दिया गया है कि वह सदन में किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष मणिपुर जैसे मामले को लेकर ज़्यादा गंभीर नहीं है और राजनीति कर रहा है। ऐसे में संसद के मानसून सत्र का अधिकांश समय आरोपों – प्रत्यारोपों और हंगामे की भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है।
Monsoon Session: आंकड़े गिना रहे थे जयशंकर, छिड़ गई ‘मोदी-मोदी’ बनाम ‘INDIA-INDIA’ की लड़ाई