लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. कभी अजय सिंह बिष्ट के नाम से जाने जाने वाले योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव में हुआ था।
बता दें कि यूपी के सीएम योगी होने के नाते अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं, हर साल की तरह इस बार भी वह बिना किसी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए अपना रोजमर्रा का काम कर रहे हैं. हालांकि सीएम योगी के लाखों प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से शुभकामनाएं दे रहे हैं। आइए जानते हैं योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में आने से लेकर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने तक का सफर कैसा रहा है-
बता दें कि साल 1994 में दीक्षा के बाद अजय सिंह बिष्ट योगी आदित्यनाथ बन गए थे। योगी हिंदू युवा वाहिनी नामक संगठन के संस्थापक भी हैं, जो कि हिंदू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है। योगी आदित्यनाथ के पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित से बीएससी की है। जब साल 1993 में गोरक्षनाथ मंदिर में योगी की दीक्षा हुई थी तो उस वक्त विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल भी मौजूद थे।
बता दें कि महंत योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर रहे ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के शिष्य हैं। साल 1998 में पहली बार जब 12वीं लोकसभा (1998-99) के लिए योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुने गए तो सबसे कम 26 साल की उम्र के सांसद थे। इसके बाद 1998 से लेकर मार्च 2017 तक योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लगातार पांच बार सांसद रहे और हर बार उनकी जीत का आंकड़ा बढ़ता ही गया। साल 2017 में उन्होंने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बीजेपी आलाकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया। इसके बाद उन्होंने 2022 में दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…