लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वक्फ बोर्ड को लेकर दिए गए बयान से हंगामा मच गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वक्फ बोर्ड भू-माफिया की तरह काम कर रहा है. मुख्यमंत्री के इस बयान से राज्य में नई सियासी जंग शुरू हो गई है. सीएम योगी के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असीम वकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
एआईएमआईएम नेता असीम वकार ने अपने बयान में कहा, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ही विभाग के लोगों को भू-माफिया बता रहे हैं और अपनी ही सरकार में चल रहे वक्फ बोर्ड को भू-माफिया बोर्ड कह रहे हैं.” असीम वकार ने सीएम से पूछा कि अगर आपके सरकारी विभाग भू-माफियाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं, तो आपने कितने भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है? कितने भू-माफियाओं की जांच हुई, कितने भू-माफियाओं को जेल भेजा गया?
सीएम योगी द्वारा वक्फ बोर्ड को भू-माफिया बताए जाने पर AIMIM नेता ने कहा कि, सीएम योगी कह रहे हैं कि एक-एक इंच जमीन कब्जा मुक्त कराई जाएगी, एआईएमआईएम ने कहा कि अगर आप जमीन कब्जा मुक्त कराना चाहते हैं तो आप और हम मिलकर घोषणा करें कि चीन से एक एक इंच वापस लेंगे। चलो ज़मीन वापस ले लो. पाकिस्तान ने हमारे कश्मीर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, इसलिए वे एक-एक इंच जमीन पाकिस्तान से वापस लेते हैं।
एआईएमआईएम नेता असीम वकार ने शकंराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारूकी ने बाबरी मस्जिद के समझौते पर हस्ताक्षर किये थे. एआईएमआईएम नेता ने कहा कि समझौता मुफ्त में नहीं हुआ होगा, कुछ तो जरूर हुआ होगा.
अविमुक्तेश्वरानंद को बुलाना चाहिए और उनसे पूछना चाहिए कि बाबरी मस्जिद समझौता किस आधार पर हुआ था. साथ ही जुफर फारुकी के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए. वो पिछली सरकारों में भी इसी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन थे और इस सरकार में भी हैं। आप जिन्हें भू-माफिया कह रहे हैं, वे आपकी ही सरकार के अधिकारी हैं.” उन्होंने कहा, ”जब हमारी सरकार आएगी तो हर माफिया को पकड़कर जेल में डाला जाएगा.
ये भी पढ़ें: गोली मार दी गई, आतंकी का नाम आया सामने, राष्ट्र की सुरक्षा को कमजोर करने की रची साजिश!
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…