Inkhabar logo
Google News
Delhi Weather: कल बारिश ने दी गर्मी से राहत, आज भी बूंदाबांदी के आसार

Delhi Weather: कल बारिश ने दी गर्मी से राहत, आज भी बूंदाबांदी के आसार

Delhi Weather, Inkhabar। गुरुवार को दोपहर के बाद दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश के बाद लोगों को तेज धूप से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिनों तक हल्की बूंदाबांदी के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। दिल्ली के मौसम में ये बदलाव चक्रवाती तूफान बिपरजॉय और पश्चिमि विक्षोभ की सक्रियता के कारण हो रहा है।

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के ज्यादातार केंद्रों पर तापमान 40 डिग्री से नीचे ही दर्ज किया गया। वहीं सर्वाधिक तापमान स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स केंद्र पर 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

अगले चार दिनों तक मिलेगी राहत

विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिनों तक लोगों को गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग में उपमहानिदेशक डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि 14 जून को तापमान अधिक रहने के बाद 15 जून से गिरावट शुरू होगी। ऐसा 15 और 16 जून के अलावा 18-19 जून को बारिश होने के कारण होगा। इस दौरान तापमान में 38-39 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

Tags

delhi heat waveDelhi Rain Alertdelhi rain todayDelhi weatherimdIMD Updateindia weatherआज भी बूंदाबांदी के आसारकल बारिश ने दी गर्मी से राहत
विज्ञापन