Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • यमन के सना एयरपोर्ट पर बमबारी, बाल बाल बचे WHO चीफ टेड्रोस

यमन के सना एयरपोर्ट पर बमबारी, बाल बाल बचे WHO चीफ टेड्रोस

डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस ने कहा कि वह और उनके साथी विमान में सवार होने वाले थे, तभी एयरपोर्ट पर हमला हुआ। जिसमें उनके विमान का एक सदस्य घायल हो गया और एयरपोर्ट पर मौजूद दो लोगों की मौत हो गई।

Advertisement
WHO Chief
  • December 27, 2024 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 17 hours ago

नई दिल्लीः गुरुवार को इजराइल ने यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट पर बमबारी की। हमले के दौरान डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस एयरपोर्ट पर मौजूद थे और वो इस बमबारी में बाल-बाल बचे। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट में इसका खुलासा किया है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख हूती लड़ाकों द्वारा बंधक बनाए गए संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत करने यमन पहुंचे थे।

विमान में सवार होते ही हुआ हमला

डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस ने कहा कि वह और उनके साथी विमान में सवार होने वाले थे, तभी एयरपोर्ट पर हमला हुआ। जिसमें उनके विमान का एक सदस्य घायल हो गया और एयरपोर्ट पर मौजूद दो लोगों की मौत हो गई। टेड्रोस ने कहा कि उनके साथी और वह सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें सना से निकलने के लिए एयरपोर्ट की मरम्मत होने तक इंतजार करना होगा।

हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सना में हुए हमले की निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि नागरिकों और मानवता के सेवा में लगे लोगों को कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यमन में सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, लाल सागर के बंदरगाहों और बिजलीघरों पर हवाई हमले बेहद खतरनाक हैं, गुटेरेस ने यमन और इजरायल के बीच हाल के तनाव पर खेद जताया।

इजराइल ने यमन पर किया हमला

इजरायली वायु सेना ने पश्चिमी तट और यमन के अंदरूनी इलाकों में हूथी सैन्य ठिकानों पर हमला किया। आईडीएफ ने गुरुवार को कहा कि ये हमले प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ की मंजूरी से किए गए। इन हमलों में हूथी सैन्य ढांचे को निशाना बनाया गया, जिसका इस्तेमाल वे अपनी सैन्य गतिविधियों के लिए कर रहे थे।

ये भी पढ़ेंः- भरी मीटिंग में भयंकर नाराज़ हो गए मनमोहन सिंह, इज़्ज़त की बात आई तो सोनिया…

जिनपिंग के उकसावे पर भारत को आंख दिखा रहे यूनुस, iTV सर्वे में खुली बांग्लादेश…

Tags

WHO Chief
Advertisement