नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने देर रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार ये मुलाकात 11 बजे अमित शाह के आवास पर रखी गई थी। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक पहलवानों गृह मंत्री के सामने अपनी बात […]
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने देर रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार ये मुलाकात 11 बजे अमित शाह के आवास पर रखी गई थी। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक पहलवानों गृह मंत्री के सामने अपनी बात रखी। बता दें, गृह मंत्री ने पहलवानों से ऐसे समय में मुलाकात की है जब खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र को नौ जून तक अल्टीमेटम दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहलवानों ने अमित शाह के सामने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके बाद गृह मंत्री ने पहलवानों से बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया है। बताया जा रहा है पहलवानों ने ही अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा था।
इससे पहले 2 जून को किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था कि, ‘ सरकार के पास 9 जून तक का समय है, सरकार जिस तरह से बातचीत करना चाहे, उस तरह से बातचीत करें। बच्चे बहुत परेशान हैं, उनको लगातार धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में हमारी पहली प्राथमिकता है कि उनपर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाए और आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम आंदोलन करेंगे। ‘