नई दिल्ली। रेसलर सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में जेल में बंद रेसलर सुशील कुमार को एक सप्ताह की जमानत मिली है. दिल्ली की अदालत ने सुशील कुमार को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने सुशील कुमार को घुटने की सर्जरी कराने के लिए जमानत दी है। 1 लाख रुपए के निजी बॉन्ड […]
नई दिल्ली। रेसलर सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में जेल में बंद रेसलर सुशील कुमार को एक सप्ताह की जमानत मिली है. दिल्ली की अदालत ने सुशील कुमार को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने सुशील कुमार को घुटने की सर्जरी कराने के लिए जमानत दी है।
बता दें कि अदालत ने रेसलर सुशील कुमार को 1 लाख रुपए के निजी बॉन्ड और दो जमानती के आधार पर रिहा करने का निर्देश दिया है. सुशील कुमार को 23 जुलाई से 30 जुलाई तक के लिए जमानत मिली है. जब तक सुशील कुमार बाहर रहेंगे, तब तक 24 घंटे उनके साथ दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
अदालत ने सुशील कुमार को जमानत देते हुए अपने निर्देश में कहा है कि गवाहों की खतरे की आशंका को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर विचार किया जा रहा है. वहीं इसके अलावा खुद आरोपी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उसके साथ 2 सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात होंगे. इसका पूरा खर्च आरोपी का परिवार ही वहन करेगा.
बता दें कि कोर्ट ने सुशील कुमार को अभियोजन पक्ष के गवाहों को धमकाने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने को मना किया है. इसके अलावा जरूरत के आधार पर जांच अधिकारी को अपने फोन से लाइव लोकेशन भी शेयर करने का निर्देश दिया गया है.