Wrestler protest: प्रियंका गांधी के बाद शाम 4 बजे जंतर-मंतर जाएंगे सीएम केजरीवाल, पहलवानों का करेंगे समर्थन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे इस धरने को राजनीति और खेल जगत से काफी समर्थन मिल रहा है। इस बीच आज सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जंतर-मंतर पहुंची और धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात की। प्रियंका गांधी धरना स्थल पर करीब आधे घंटे तक रुकीं, इस दौरान उन्होंने महिला पहलवानों से बातचीत की। अब शाम 4 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर में धरना-प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए पहुंचेंगे। इससे पहले दिल्ली सरकार के दो मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज पहले ही पहलवानों से मुलाकात कर चुके हैं।

प्रियंका गांधी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

इसी दौरान सुबह जंतर मंतर पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा कि, बृजभूषण के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई है, उसमें क्या है, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। मैं पूछना चाहती हो कि वो एफआईआर को क्यों नहीं दिखा रहे हैं ? जब ये पहलवान देश के लिए कोई पदक जीत कर आते हैं तो हम सभी ट्वीट करके गर्व महसूस करते हैं। लेकिन आज ये ही एथीलट जब सड़क पर बैठे हैं और इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। इन सभी महिला पहलवानों ने इस मुकाम तक आने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष किया है। मैं ये बिल्कुल भी नहीं समझ पा रही हूं कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह को क्यों बचा रही है।

पीएम मोदी से नहीं है कोई उम्मीद

प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हें देश के पीएम से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर उन्हें पहलवानों की चिंता होती तो अभी तक उन्होंने इन लोगों से मुलाकात कर ली होती। सरकार बृजभूषण को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है ? बता दें, इससे पहले भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली पुलिस दो एफआईआर दर्ज कर चुकी है। बृजभूषण के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tags

"wrestler protest LiveArvind Kejriwalarvind kejriwal newsCM Arvind Kejriwalindian wrestlers protestindian wrestlers protest at jantar mantarjantar mantar wrestlers protestkejriwal wrestlers protestpriyanka gandhiWrestler Protestwrestler protest against wfiwrestler protest in delhiWrestlers protestwrestlers protest at jantar mantarwrestlers protest in delhiwrestlers protest in new delhiwrestlers protest indiawrestlers protest jantar mantarwrestlers protest livewrestlers protest newswrestlers protest on jantar mantar
विज्ञापन