Wrestler protest : भारतीय पहलवानों के समर्थन मे आया UWW, भारत को दी धमकी

नई दिल्ली : भारतीय पहलवान पिछले एक महीने से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. उसी बीच पहलवान 28 मई के दिन नए संसद भवन के आगे किसान नेता राकेश टिकैट के साथ महापंचायत करने के लिए जा रहे थे तभी पहलवानों की पुलिस के साथ झड़प हो गई. पुलिस ने पहलवानों […]

Advertisement
Wrestler protest : भारतीय पहलवानों के समर्थन मे आया UWW, भारत को दी धमकी

Vivek Kumar Roy

  • May 30, 2023 10:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : भारतीय पहलवान पिछले एक महीने से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. उसी बीच पहलवान 28 मई के दिन नए संसद भवन के आगे किसान नेता राकेश टिकैट के साथ महापंचायत करने के लिए जा रहे थे तभी पहलवानों की पुलिस के साथ झड़प हो गई. पुलिस ने पहलवानों को गिरफ्तार कर एफआईआर भी दर्ज की थी लेकिन अभी पुलिस ने पहलवानों को रिहा कर दिया है. पहलवानों की मांग है कि बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए.पहलवान देश के लिए उनके द्वारा जीते गए मेडल को गंगा नदी में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे. लेकिन तभी किसान नेता नरेश टिकैट वहां पहुंचकर पहलवानों को समझाया और भारत सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दे डाला. 30 मई को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की धमकी दे डाली. UWW ने भारतीय पहलवानों पर पुलिस के द्वार की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. UWW ने कहा कि 45 दिन के अंदर अगर WFI का चुनाव नहीं हुआ तो भारत को सस्पेंड कर दिया जाएगा.

 

Tags

Advertisement